लाइव न्यूज़ :

हांगकांग में प्रदर्शन तेजः चीनी शासन ने हिंसक प्रदर्शनकारियों के कदमों को “आतंकवादी के समान” करार दिया

By भाषा | Updated: August 16, 2019 20:25 IST

चीनी सरकारी मीडिया ने शेनजेन में सीमा के पास सैन्य कर्मियों एवं बख्तरबंद वाहनों की मौजूदगी की तस्वीरें प्रकाशित की हैं वहीं अमेरिका ने चीन को सेना भेजने के खिलाफ आगाह किया है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि चीन का यह कदम उसकी साख के साथ ही आर्थिक संकट का मामला बन सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देहांगकांग में लोकतंत्र के पक्ष में चलाए जा रहे आंदोलन को इस हफ्ते बड़ी परीक्षा से गुजरना होगा।खबर में कहा गया, ‘‘हांगकांग में कार्रवाई होने पर चार जून 1989 की राजनीतिक घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।’’

हांगकांग में लोकतंत्र के पक्ष में चलाए जा रहे आंदोलन को इस हफ्ते बड़ी परीक्षा से गुजरना होगा क्योंकि हवाईअड्डे पर हिंसक प्रदर्शन को लेकर हो रही आलोचनाओं के बाद एक बार फिर बड़ी भीड़ जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

साथ ही चीन के अगले कदम को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं। पिछले 10 हफ्ते से चल रहे प्रदर्शनों ने इस अंतरराष्ट्रीय आर्थिक केंद्र को संकट में डाल दिया है क्योंकि चीन के वामपंथी शासन ने कड़ा रुख अपना रखा है। शासन ने हिंसक प्रदर्शनकारियों के कदमों को “आतंकवादी के समान” करार दिया है।

चीनी सरकारी मीडिया ने शेनजेन में सीमा के पास सैन्य कर्मियों एवं बख्तरबंद वाहनों की मौजूदगी की तस्वीरें प्रकाशित की हैं वहीं अमेरिका ने चीन को सेना भेजने के खिलाफ आगाह किया है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि चीन का यह कदम उसकी साख के साथ ही आर्थिक संकट का मामला बन सकता है।

राष्ट्रवादी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि अगर चीन प्रदर्शनों को कुचलने की कोशिश करता है तो ‘थ्येनआनमन चौक’ कार्रवाई नहीं दोहराई जाएगी। समझा जाता है कि उस कार्रवाई में हजारों लोग मारे गए थे। खबर में कहा गया, ‘‘हांगकांग में कार्रवाई होने पर चार जून 1989 की राजनीतिक घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।’’

खबर में इस बात पर बल दिया गया कि देश का अब अधिक संवेदनशील रुख है। गौरतलब है कि चीन को प्रत्यर्पण की अनुमति देने वाले एक विधेयक के विरोध में हांगकांग में कई सप्ताह पहले प्रदर्शन शुरू हुए जिन्होंने बाद में लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग की शक्ल ले ली और वे हिंसक भी हो गए।

लाखों लोग सड़कों पर उतर आए जबकि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के छोटे-छोटे समूहों के बीच लगातार 10 सप्ताहांत में झड़प हुई। ऐसी स्थिति में ज्यादातर वक्त नरम रुख अपनाए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हफ्ते अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि चीन की तरफ से किसी भी तरह की हिंसक प्रतिक्रिया दिए जाने पर उसके साथ कोई भी संभावित व्यापार सौदा समाप्त कर दिया जाएगा।

ट्रंप ने अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से प्रदर्शनाकिरयों से मुलाकात करने और “मानवीय तरीके से” संकट सुलझाने की बृहस्पतिवार को अपील की। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह ‘‘जल्द ही’’ शी से बात करेंगे। कार्यकर्ता अब रविवार को एक विशाल रैली आयोजित करने की योजना बना रहे हैं जिसे ‘‘तार्किक, गैर हिंसक” प्रदर्शन बता कर प्रचारित किया जा रहा है ताकि यह दिखाया जा सके कि आंदोलन को अब भी व्यापक पैमाने पर लोगों से समर्थन प्राप्त है। 

टॅग्स :चीनहॉन्ग कॉन्गअमेरिकाडोनाल्ड ट्रंपसंयुक्त राष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?