Coronavirus Update: अमेरिका में घातक वायरस के कारण अमेज़न के कर्मचारी ने तोड़ा दम, पहले ही की गई थी सुरक्षा उपायों की मांग

By भाषा | Updated: May 6, 2020 10:46 IST2020-05-06T10:46:32+5:302020-05-06T10:46:32+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित अमेज़न के एक गोदाम में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई है।

An employee in Amazon's New York warehouse dies of coronavirus | Coronavirus Update: अमेरिका में घातक वायरस के कारण अमेज़न के कर्मचारी ने तोड़ा दम, पहले ही की गई थी सुरक्षा उपायों की मांग

अमेज़न के न्यूयॉर्क के गोदाम में कार्यरत एक कर्मचारी की कोरोना वायरस से मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsफ्रांस में भी अमेज़न का श्रमिक संघों से विवाद चल रहा है।इस समय कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार यूरोप झेल रहा है।

न्यूयॉर्क: अमेरिका में न्यूयॉर्क स्थित अमेज़न के एक गोदाम में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मौत हो गई। गोदाम के कर्मचारियों ने कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों की मांग की थी। ई-वाणिज्य कंपनी की प्रवक्ता लीज़ा लेवानडोस्की ने मंगलवार को एएफपी को ईमेल के जरिए भेजे बयान में कहा, "हम न्यूयॉर्क के स्टेटन द्वीप पर हमारे एक गोदाम पर अपने एक सहयोगी की मौत से दुखी हैं।" 

उन्होंने कहा, "हमारी उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं हैं। हम उनके सभी सहकर्मियों का सहयोग कर रहे हैं।" दुनिया में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन का पालन कर रहे लोगों के लिए अमेज़न एक जीवन रेखा की तरह बन गया है। कंपनी ने कहा कि वह बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लगभग 1,75,000 नए कर्मियों को नौकरी पर रखने की प्रक्रिया में है। मगर कंपनी को गोदाम के कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा है। 

उनका दावा है कि अमेज़न उन्हें सुरक्षित रखने में विफल रहा है। पिछले हफ्ते स्टेटन द्वीप स्थित कंपनी गोदाम के बाहर कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया था। अमेज़न के उपाध्यक्ष टिम ब्रे ने सोमवार को कहा कि गोदाम में जिस तरह का सलूक किया जा रहा, उसके खिलाफ बोलने वाले तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के विरुद्ध उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

फ्रांस में भी अमेज़न का श्रमिक संघों से विवाद चल रहा है। उनका कहना है कि कंपनी ने कर्मचारियों को वायरस के खतरे बचाने के लिए कुछ खास नहीं किया है। बता दें इस समय कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार यूरोप झेल रहा है। वर्ल्डओमीटर के ताजा आंकड़ों के अनुसार, यूरोप में अब तक कुल 1,493,973 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1,44,102 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: An employee in Amazon's New York warehouse dies of coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे