सऊदी अरब में गोला बारुद के ढेर में विस्फोट
By भाषा | Updated: July 14, 2021 11:56 IST2021-07-14T11:56:39+5:302021-07-14T11:56:39+5:30

सऊदी अरब में गोला बारुद के ढेर में विस्फोट
दुबई, 14 जुलाई (एपी) सऊदी अरब की राजधानी रियाद के एक दक्षिणपूर्वी इलाके में बिना इस्तेमाल किए गोला बारुद के ढेर में विस्फोट हो गया।
सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें खर्ज के समीप धुएं का गुबार उठता देखा ज सकता है।
टीवी की खबर के अनुसार विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ। इस विस्फोट को दुर्घटना बताया जा रहा है।
खर्ज प्रिंस सुल्तान वायु अड्डे के समीप है जहां अमेरिकी सेना काम करती है। अमेरिकी सेना ने अभी इस पर टिप्पणी नहीं की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।