कोरोना संकट और बढ़ती बेरोजगारी के बीच ट्रंप का अमेरिका में H1B सहित अन्य वीजा निलंबित करने पर विचार

By भाषा | Updated: June 12, 2020 12:21 IST2020-06-12T12:21:28+5:302020-06-12T12:21:28+5:30

एच1बी वीजा एक गैर-आव्रजन वीजा है। यह अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों की नियुक्ति करने की सुविधा देता है, विशेषकर प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता वाले कामों में।

Amid Corona and rising unemployment US Donald Trump considering to suspend H1B and other visas | कोरोना संकट और बढ़ती बेरोजगारी के बीच ट्रंप का अमेरिका में H1B सहित अन्य वीजा निलंबित करने पर विचार

अमेरिका में एच1बी सहित अन्य वीजा निलंबित करने पर विचार (फाइल फोटो)

Highlightsद वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार अमेरिकी सरकार अगले वित्त वर्ष में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। अमेरिका का वित्त वर्ष 1 अक्टूबर से शुरू होता है, अमेरिका में काम कर रहे कई भारतीय लोगों पर होगा असर

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एच1बी वीजा समेत रोजगार देने वाले अन्य वीजा को निलंबित करने पर विचार कर रहे हैं। इसकी प्रमुख वजह अमेरिका में बढ़ती बेरोजगारी है। एच1बी वीजा के निलंबन से प्रभावित होने वाले देशों में भारत प्रमुख है, क्योंकि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवर इस वीजा की सबसे ज्यादा मांग करने वालों में से हैं।

‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में बृहस्पतिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सरकार अगले वित्त वर्ष में इस प्रस्तावित निलंबन को मंजूरी दे सकती है। अमेरिकी वित्त वर्ष एक अक्टूबर से शुरू होता है और तब कई नए वीजा जारी किए जाते हैं। अखबार ने यह रिपोर्ट प्रशासन के एक अनाम अधिकारी के हवाले से प्रकाशित की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘यह व्यवस्था देश के बाहर किसी भी नए एच1बी वीजाधारक के काम करने पर तब तक के लिए प्रतिबंध लगा सकती है जब तक निलंबन समाप्त नहीं हो जाता। हालांकि जिनके पास देश के भीतर पहले से वीजा है उनके इससे प्रभावित होने की संभावना नहीं दिखती।’ 

बता दें कि अमेरिका की प्रौद्योगिकी कंपनियां हजारों कर्मचारियों को नौकरी पर रखने के लिए हर साल भारत और चीन पर निर्भर होती हैं।  ऐसे में अमेरिकी सरकार के इस फैसले का असर हजारों भारतीय प्रौद्योगिकी पेशेवर पर होगा। अमेरिका में पहले से कई एच1बी वीजा धारकों की नौकरी जा चुकी हैं और कोरोना वायरस संकट के दौरान वह भारत वापस लौट रहे हैं।

Web Title: Amid Corona and rising unemployment US Donald Trump considering to suspend H1B and other visas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे