लाइव न्यूज़ :

मेरी मां ने मुझमें अमेरिका के मूल मूल्यों को स्थापित किया, उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस

By भाषा | Updated: August 27, 2020 13:42 IST

हैरिस ने कहा, “19वें संशोधन की 100वीं वर्षगांठ पर, यह पहले कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है कि हम राजनीति में हिस्सेदारी के लिए लड़ाई जारी रखें ताकि हमसे पहले आईं महिलाओं का सम्मान बरकरार रहे।”

Open in App
ठळक मुद्देहैरिस ने बाइडेन के लिए ‘एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आईलैंडर’ (एएपीआई) की शुरुआत के दौरान कहा कि वह इसी दिशा में प्रयासरत हैं।हैरिस (55) अफ्रीकी और भारतीय दोनों मूल की हैं क्योंकि उनके पिता जमैका से हैं और मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु से हैं। सार्वजनिक संबोधनों में, हैरिस नियमित तौर पर अपने ऊपर अपनी मां के प्रभाव का जिक्र करती हैं।

वाशिंगटनः भारतीय मूल की सांसद एवं डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि उनकी मां ने उनमें अमेरिका के मूल मूल्यों को न सिर्फ सफलता के लिए बल्कि इसलिए भी स्थापित किया ताकि देश को पहले से बेहतर बनाया जा सके।

हैरिस ने बाइडेन के लिए ‘एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आईलैंडर’ (एएपीआई) की शुरुआत के दौरान कहा कि वह इसी दिशा में प्रयासरत हैं। हैरिस (55) अफ्रीकी और भारतीय दोनों मूल की हैं क्योंकि उनके पिता जमैका से हैं और मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु से हैं। सार्वजनिक संबोधनों में, हैरिस नियमित तौर पर अपने ऊपर अपनी मां के प्रभाव का जिक्र करती हैं।

उन्होंने एएपीआई के कार्यक्रम में कहा, “जब मेरी मां भारत से अमेरिका आई थी तो उन्होंने समझ लिया कि अमेरिका में उनके नये घर का मूल न सिर्फ सफलता के लिए प्रयास करना है बल्कि देश को हमने जैसा पाया था उससे बेहतर अवस्था में छोड़ कर जाना है।” हैरिस ने कहा, “यह उनका रुख था जो उन्होंने मुझमें स्थापित किया और मैं जानती हूं कि आपमें से कई इसी दिशा में काम कर रहे हैं।” महिला समानता दिवस के मौके पर शाम में जारी एक छोटे से वीडियो में हैरिस ने कहा कि उनकी मां “उनके जीवन में प्रेरणा का महानतम स्रोत थीं।”

उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझ कम उम्र में ही सिखाया था कि मुझ पर न्याय के लिए लड़ने की जिम्मेदारी है। 19 साल की उम्र में वह भारत से अकेले अमेरिका आईं और उनकी आंखों में कैंसर का इलाज ढूंढने का सपना था। वह ऐसी महिला थीं जो समस्याओं को सुलझाने में यकीन रखती थीं।”

उन्होंने कहा, “असल में, वह हमेशा कहा करती थीं, ‘अगर आपको कोई समस्या दिखती है तो बस उसके बारे में शिकायत मत करते रहो बल्कि इसे सुलझाने के लिए कुछ करो।” हैरिस ने कहा, “19वें संशोधन की 100वीं वर्षगांठ पर, यह पहले कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है कि हम राजनीति में हिस्सेदारी के लिए लड़ाई जारी रखें ताकि हमसे पहले आईं महिलाओं का सम्मान बरकरार रहे।”

अमेरिकी संविधान के 19वें संशोधन ने महिलाओं को मताधिकार दिया था। वीडियो के साथ किए गए एक अन्य ट्वीट में हैरिस ने कहा कि उनके नाना अक्सर उन्हें भारत में सुबह की सैर पर ले जाया करते थे जहां वह लोकतंत्र एवं नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने के महत्व पर बात करते थे। उन्होंने कहा, “प्रतिबद्धता और बेहतर भविष्य के लिए वह जज्बा आज तक उनके अंदर जिंदा है।” 

टॅग्स :कमला हैरिसडोनाल्ड ट्रम्पजो बाइडेनअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद