अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने ईरान के पैसेंजर प्लेन को हवा में घेरा, दहशत में आ गए थे सारे यात्री

By भाषा | Updated: July 24, 2020 14:17 IST2020-07-24T14:17:34+5:302020-07-24T14:17:34+5:30

अमेरिका के F-15 लड़ाकू व‍िमानों ने ईरान के एक यात्री व‍िमान को हवा में घेर ल‍िया था। इससे महान एयर के व‍िमान को अचानक से अपनी ऊंचाई को बदलना पड़ा था। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम से यात्रियों में दहशत फैल गई।

America US fighter jets near Iranian passenger plane over Syrian airspace | अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने ईरान के पैसेंजर प्लेन को हवा में घेरा, दहशत में आ गए थे सारे यात्री

प्रतीकात्मक तस्वीर (‘महान एयर’)

Highlightsअमेरिका के एक अधिकारी ने बाद में बताया कि उनका लड़ाकू विमान ईरानी विमान के पास से निकला जरूर, लेकिन सुरक्षित दूरी बनाकर। ईरान ने शुरुआत में इस घटना के लिए इज़राइल को भी जिम्मेदार ठहराया था।

तेहरान: तेहरान से बेरूत जा रहे ईरान के एक विमान को गुरुवार(23 जुलाई) को हवा में अमेरिका के दो लड़ाकू विमानों ने परेशान किया। हालांकि ईरानी विमान किसी तरह लेबनान के हवाई-अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। तेहरान के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी।

वहीं अमेरिका के एक अधिकारी ने बाद में बताया कि उनका लड़ाकू विमान ईरानी विमान के पास से निकला जरूर, लेकिन सुरक्षित दूरी बनाकर। लेबनान हवाई-अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि ‘महान एयर’ का विमान संख्या 1152 गुरुवार शाम तय समय पर ही बेरूत में उतरा। नाम उजागर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बस इतना ही बताया।

वहीं ईरान ने शुरुआत में इस घटना के लिए इज़राइल को भी जिम्मेदार ठहराया था। सीरिया की सरकारी मीडिया ने दमिश्क के नागर विमानन अधिकारियों के हवाले से कहा कि दो विमानों ने दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया के अल-तनफ इलाके में ईरान के यात्री विमान को ‘‘रोका’’ था। इन दोनों विमानों के अमेरिकी नेतृत्व वाले संगठन के होने की आशंका है।

अल-तनफ इलाके में 2016 से अमेरिकी सैनिक इस्लामिक स्टेट के आंतकवादियों से लड़ रहे हैं। यह इलाका इराक और जॉर्डन से लगी सीरियाई सीमा के समीप है। ईरानी टीवी की खबर के अनुसार लड़ाकू विमान ईरानी एयर बस ‘ए310’ के 100 मीटर के दायरे में आ गए थे। इसके बाद पायलट ने तुरंत ही विमान को नीचे कर उससे टकराने से बचाया।

वहीं अमेरिकी नौसेना के कप्तान एवं सेंट्रल कमान के प्रवक्ता बिल अर्बन ने कहा कि यूएस एफ-15 लड़ाकू विमान ने करीब 1000 मीटर की दूरी से ‘महान एयर’ के यात्री विमान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, ‘‘अल-तनफ गढ़ में संगठन बल के सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृश्य निरीक्षण किया गया।’’

Web Title: America US fighter jets near Iranian passenger plane over Syrian airspace

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे