अमेरिका : जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की दोबारा जांच के आग्रह वाली याचिका खारिज

By भाषा | Updated: June 25, 2021 22:28 IST2021-06-25T22:28:15+5:302021-06-25T22:28:15+5:30

America: Petition urging re-investigation into George Floyd's death dismissed | अमेरिका : जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की दोबारा जांच के आग्रह वाली याचिका खारिज

अमेरिका : जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की दोबारा जांच के आग्रह वाली याचिका खारिज

मिनियापोलिस, 25 जून (एपी) अमेरिका की एक अदालत ने अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की दोबारा जांच कराने की मांग करने वाली मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन की याचिका को खारिज कर दिया है।

न्यायाधीश पीटर काहिल ने शुक्रवार को चाउविन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और कहा कि बचाव पक्ष के वकील एरिक नेल्सन ने यह प्रदर्शित नहीं किया कि उन्होंने अपने विवेक का दुरुपयोग किया।

गौरतलब है कि 45 साल के चाउविन ने 25 मई 2020 को अमेरिका के मिनियापोलिस की एक गली में फ्लॉयड को जमीन पर नौ मिनट से अधिक समय के लिए दबाए रखा था और फ्लॉयड द्वारा 'मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं' की गुहार लगाए जाने को अनदेखा किया।

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका के कई हिस्सों में ''ब्लैक लाइव्स मैटर'' के बैनर तले बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। कुछ विरोध प्रदर्शनों में हिंसा भी हुई थी। इसके बाद दुनिया के कई देशों में अश्वेत नागरिकों के अधिकारों को लेकर इस तरह के प्रदर्शन आयोजित किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: Petition urging re-investigation into George Floyd's death dismissed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे