लाइव न्यूज़ :

अमेरिका ने प्रिंस फिलिप के निधन पर जताया शोक

By भाषा | Updated: April 10, 2021 09:01 IST

Open in App

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 10 अप्रैल राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में अमेरिका ने ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने अपने आप को परिवार, देश और राष्ट्रमंडल के लिए पूरी तरह समर्पित कर दिया था।

बाइडन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘जिल (प्रथम महिला) और मैं तथा पूरा प्रशासन प्रिंस फिलिप के निधन पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। वह असाधारण रूप से दिलचस्प शख्स थे।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘वह ब्रिटेन तथा राष्ट्रमंडल के लिए जीवनभर अपनी सेवा के दौरान लंबे वक्त तक सभी के लिए मौजूद रहे।’’

बाइडन ने संवेदनाएं व्यक्ति की और कहा कि प्रिंस फिलिप को याद किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम वाकई में एक असाधारण व्यक्ति के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और मुझे लगता है कि उन्हें याद किया जाएगा खासतौर से ब्रिटेन में।’’

प्रिंस फिलिप के निधन पर शोक जताते हुए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप ने यादगार जिंदगी जी, जिसकी पहचान निष्ठा और सेवा रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रॉयल नेवी में शानदार सेवा से लेकर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ उनकी शादी और साझेदारी तक उन्होंने अपने आप को पूरी तरह अपने परिवार, देश और राष्ट्रमंडल के लिए समर्पित कर दिया। चाहे वह पर्यावरणविद रहे हो या सैन्य परिवारों के शुभचिंतक, उन्होंने जो कुछ भी किया एक सार्थक उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया।’’

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने प्रिंस फिलिप के निधन पर गहरा शोक जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम शाही परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।’’

इससे पहले बाइडन और प्रथम महिला ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अपने 99 वर्ष के जीवन में प्रिंस फिलिप ने दुनिया को प्रभावी तरीके से और बार-बार बदलते देखा।

गौरतलब है कि ब्रिटेन की महारानी (94) की ओर से जारी एक बयान में राजमहल ने कहा कि प्रिंस फिलिप (99) का शुक्रवार को सुबह विंडसर कैसल में निधन हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद