अमेरिका ने यात्रा परामर्श जारी कर कहा: भूटान न जाएं अमेरिकी, श्रीलंका की यात्रा पर पुन: विचार करें

By भाषा | Updated: July 7, 2021 12:52 IST2021-07-07T12:52:00+5:302021-07-07T12:52:00+5:30

America issues travel advisory saying: Americans do not go to Bhutan, reconsider the trip to Sri Lanka | अमेरिका ने यात्रा परामर्श जारी कर कहा: भूटान न जाएं अमेरिकी, श्रीलंका की यात्रा पर पुन: विचार करें

अमेरिका ने यात्रा परामर्श जारी कर कहा: भूटान न जाएं अमेरिकी, श्रीलंका की यात्रा पर पुन: विचार करें

(ललित के झा)

वाशिंगटन, सात जुलाई अमेरिका ने भूटान में कोविड संबंधी हालात को देखते हुए अपने नागरिकों को वहां नहीं जाने का परामर्श दिया है तथा श्रीलंका में आतंकवाद के कारण लोगों से वहां की यात्रा पर पुन: विचार करने को भी कहा है।

हाल में जारी यात्रा परामर्श में विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण भूटान की यात्रा नहीं करें।’’ इसमें मंत्रालय ने कहा कि रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने भूटान के लिए यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी नहीं किया है जो इस बात का संकेत है कि देश में कोविड-19 के प्रकोप का स्तर क्या है यह पता नहीं चल पाया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यदि आपने एफडीए द्वारा अधिकृत किया टीके की पूरी खुराक ले ली है तो आपको कोविड-19 की चपेट में आने और गंभीर लक्षण विकसित होने का खतरा कम है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाने से पहले कृपया सीडीसी की टीका लगवा चुके लोगों और बिना टीका लगवाए यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए जो विशेष सलाह हैं उन्हें देख लें।’’

मंत्रालय ने अमेरिकी लोगों से कोविड-19 के कारण श्रीलंका की अपनी यात्रा पर पुन:विचार करने का सुझाव दिया और कहा कि ‘‘वहां पर आतंकवाद के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरतें।’’ इसमें कहा गया कि सीडीसी ने श्रीलंका में कोविड के कारण तीसरे स्तर का यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है जो इस बात का संकेत है कि वहां पर कोविड-19 का स्तर काफी अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America issues travel advisory saying: Americans do not go to Bhutan, reconsider the trip to Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे