अमेरिका: पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा- तनाव कम करने के लिए मोनिका लेविंस्की के साथ किया था ओरल सेक्स

By अनुराग आनंद | Updated: March 6, 2020 15:21 IST2020-03-06T15:21:31+5:302020-03-06T15:21:31+5:30

मोनिका लेविंस्की का कहना था कि सन् 1995 के दौरान वो व्हाइट हाउस (White house) में इंटर्न के तौर पर काम करती थीं। उसी वक्त बिल देश के राष्ट्रपति थे। मोनिका उस समय महज 22 साल की थी जब उनके और बिल क्लिंटन के बीच यौन संबध बने थे।

America: Former President Bill Clinton said - had oral sex with Monica Lewinsky to reduce stress | अमेरिका: पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा- तनाव कम करने के लिए मोनिका लेविंस्की के साथ किया था ओरल सेक्स

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (फाइल फोटो)

Highlightsमोनिका लेविंस्की ने बताया था कि 1995 से लेकर 1997 तक उसके और बिल क्लिंटन के बीच करीब 9 बार यौन संबध बने थे।1998 के दौर में इस मामले की वजह से बिल क्लिंटन को महाभियोग का भी सामना करना पड़ा था। 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पहली बार मोनिका लेविंस्की के साथ वायरल हुए वीडियो के मामले में अपना बयान देकर सबको चौंका दिया है। बिल क्लिंटन ने कहा कि उनका अपनी सहयोगी मोनिका लेविंस्की के साथ उस समय प्रेम संबंध था। क्लिंटन ने बताया कि वह उस समय अपने ऑफिस व काम की वजह से काफी प्रेशर में रहते थे। यही वजह था कि उन्होंने इसे कम करने के लिए ना सिर्फ मोनिका के साथ प्रेम संबंध स्थापित किए बल्कि उसके साथ ओरल सेक्स भी किया। 

डेलीमेल टीवी को दिए अपने साक्षात्कार में क्लिंटन ने खुलकर सारी बातें मीडिया के सामने रखी। उन्होंने कहा कि जब पहली बार मोनिका के साथ उनका वीडियो सामने आया तो काफी सनसनी मचा था। इससे उनका काफी ज्यादा बदनामी भी हुई थी। उन्होंने कहा कि जब पहली बार वह मोनिका से मिले थे, तो उस समय में वह भयानक प्रेशर से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा कि उस समय वह एक ऐसे बॉक्सर की तरह महसूस कर रहे थे, जो 30 राउंड की बॉक्सिंग करने के बाद थक हार कर पस्त हो गया हो, लेकिन इस समय कुछ वक्त के लिए मोनिका ने उन्हें शांत कर दिया। 

अपने दिए इंटरव्यू में पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन ने मोनिका लेविंस्की से माफी भी मांगी है। इसके साथ ही कहा कि मुझे लगता है कि मोनिका लेविंस्की को यह सब भूलकर आगे मूव ऑन करना चाहिए। इसके साथ ही अपने इंटरव्यू में क्लिंटन ने यह भी कहा कि जब यह बात सामने आई थी, तो उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन बिल्कुल टूट गई थीं।

बिल की मानें तो हिलेरी और उन्हें कुछ समय के लिए करियर काउंसलर की मदद भी लेनी पड़ी थी। इस दौरान उनके जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव सा आ गया था। यही नहीं 1998 के दौर में बिल को इसके बाद महाभियोग का भी सामना करना पड़ा था। 

अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन के सामने पहली बार बिल क्लिंटन इस बात को लेकर मुकर गए थे। हिलेरी बिल्कुल इस बात से टूट गई थीं। जब बिल ने अपनी पत्नी को इसके बारे में बताया तो उसे अपने कानों पर मानों भरोसा ही नहीं हुआ था। हिलेरी ने कहा कि उस समय मुझे बिल पर जरा भी भरोसा नहीं हो रहा था, यही नहीं मैं जो सुन रही थी ऐसा लग रहा था कि सब झूठ है। बाद में काउंसलर की मदद से उनकी जिंदगी आहिस्ते-आहिस्ते पटरी पर लौटी थी। 

बता दें कि इस मामले में मोनिका लेविंस्की का कहना था कि सन् 1995 के दौरान वो व्हाइट हाउस (White house) में इंटर्न के तौर पर काम करती थीं। उसी वक्त बिल देश के राष्ट्रपति थे। मोनिका उस समय महज 22 साल की थी जब उनके और बिल क्लिंटन के बीच यौन संबध बने थे। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान मोनिका ने बताया था कि 1995 से लेकर 1997 तक उनके और बिल के बीच करीब 9 बार यौन संबध बने थे और ये उन दोनों की हा सहमती के साथ हुआ था।

English summary :
America: Former President Bill Clinton said - had oral sex with Monica Lewinsky to reduce stress


Web Title: America: Former President Bill Clinton said - had oral sex with Monica Lewinsky to reduce stress

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे