अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2502 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 61 हजार के पार, 10 लाख से अधिक हो चुके संक्रमित

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 30, 2020 06:49 IST2020-04-30T06:48:58+5:302020-04-30T06:49:46+5:30

दुनिया में कोरोना से 32 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 2 लाख, 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 10 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। 

America Corona Update: 2502 coronavirus deaths in last 24 hours in US | अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2502 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 61 हजार के पार, 10 लाख से अधिक हो चुके संक्रमित

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2502 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद साढ़े 61 हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं।अमेरिका में 1 लाख, 47 हजार से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं।

वाशिंगटन: कोराना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है और लगातार इस घातक वायरस से लड़ाई लड़ रही है, लेकिन इसका प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड-19 से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है। यहां 61 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार नागरिकों को भरोसा दिला रहे हैं कि जल्द इस महामारी से निजात मिल जाएगी।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2502 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद साढ़े 61 हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं। राहत की खबर यह भी है कि अमेरिका में 1 लाख, 47 हजार से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। अगर पूरी दुनिया की बात की जाए तो कोरोना से 32 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 2 लाख, 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 10 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। 

अमेरिका के कई राज्यों ने संक्रमण और मौत के मामलों में गिरावट के संकेतों के बीच अपनी अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम मृतकों के साथ-साथ उन अमेरिकियों के लिए प्रार्थना करते रहेंगे जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। ऐसा पहले कभी कुछ नहीं हुआ। हम दिल से चोट खाए हुए हैं लेकिन हम मजबूत बने रहेंगे। हम वापसी कर रहे हैं और हम मजबूती से वापसी कर रहे हैं। 


ट्रंप ने कहा कि अब हमारे विशेषज्ञों का मानना है कि इस वैश्विक महामारी का बुरा दौर बीत चुका है और अमेरिकी हमारे देश को सुरक्षित तथा तेजी से फिर से खोलने की ओर देख रहे हैं। इस परेशानी के वक्त करोड़ों मेहनती अमेरिकियों को बहुत, बहुत बड़े त्याग देने के लिए कहा गया। यह ऐसे बलिदान है जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा, किसी ने नहीं सोचा था कि हम कभी किसी ऐसी स्थिति के बारे में बात करेंगे।

कैलिफोर्निया में गवर्नर गैविन न्यूसम ने अपने राज्य को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की घोषणा की। कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस से 1,800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। स्कूल और कॉलेज जुलाई-अगस्त से खुल सकते हैं। कैलिफोर्निया और वाशिंगटन पहले दो राज्य थे जिन्होंने घर में रहने का आदेश लागू किया था। अब देश की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी अपने घरों में सिमटी हुई है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने भी राज्य को फिर से खोलने के पहले चरण की घोषणा की। 

अमेरिका में कोरोना वायरस का केंद्र बनकर उभरे न्यूयॉर्क में गैर आवश्यक कारोबारों को 15 मई तक बंद रहने का आदेश दिया गया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने दुनिया में किसी भी अन्य देश के मुकाबले अधिक जांच की है। हम दुनिया में अभी तक किसी भी अन्य देश के मुकाबले अधिक जांच कर रहे हैं इसलिए और अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

Web Title: America Corona Update: 2502 coronavirus deaths in last 24 hours in US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे