अमेरिका ने ग्वांतानामो जेल की किसी समय खुफिया रह चुकी इकाई को बंद किया, दूसरी जगह भेजे गए कैदी

By भाषा | Updated: April 5, 2021 12:09 IST2021-04-05T12:09:31+5:302021-04-05T12:09:31+5:30

America closes Guantanamo jail's once-intelligence unit, prisoners sent elsewhere | अमेरिका ने ग्वांतानामो जेल की किसी समय खुफिया रह चुकी इकाई को बंद किया, दूसरी जगह भेजे गए कैदी

अमेरिका ने ग्वांतानामो जेल की किसी समय खुफिया रह चुकी इकाई को बंद किया, दूसरी जगह भेजे गए कैदी

वाशिंगटन, पांच अप्रैल (एपी) ग्वांतानामो बे जेल के भीतर किसी समय खुफिया रही इकाई को बंद कर दिया गया है और कैदियों को क्यूबा में अमेरिका के दूसरे सैन्य केंद्र की जेल में भेज दिया गया है। अमेरिकी सेना ने रविवार को इस बारे में बताया।

अमेरिकी दक्षिणी कमान ने एक बयान में बताया कि ‘संचालन क्षमता और प्रभाव’ बढ़ाने के प्रयास के तहत ‘कैंप सात’ के कैदियों को पास की एक अन्य जेल में रखा गया है।

मियामी स्थित दक्षिणी कमान क्यूबा के दक्षिण छोर पर स्थित इस जेल की निगरानी करती है। कमान ने यह नहीं बताया कि कितने कैदियों को स्थानांतरित किया गया है। अधिकारियों ने पूर्व में बताया था कि कैंप सात में 14 कैदी थे। ग्वांतानामो जेल में 40 कैदी हैं।

दक्षिणी कमान ने बताया कि कैंप सात के कैदियों को सुरक्षित तरीके से कैंप पांच में पहुंचा दिया गया। कैदियों को कब स्थानांतरित किया गया, इस बारे में नहीं बताया गया। कैंप पांच पूरी तरह खाली था और यह कैंप छह के पास स्थित है जहां अन्य कैदियों को रखा गया है।

कैंप सात को दिसंबर 2006 में खोला गया था। माना जाता है कि यहां पर कैदियों को भीषण यातना दी जाती थी। सेना सीआईए के साथ समझौते के तहत इस जेल का संचालन कर रही थी। दक्षिणी कमान ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने कैदियों को दूसरी जगह पहुंचाया।

सेना सैन्य केंद्र में कैंप सात के स्थित होने की बात से लंबे समय तक इनकार करती रही और पत्रकारों को भी कभी जेल के भीतर नहीं जाने दिया गया। अधिकारियों ने कहा था कि इस कैंप को स्थायी ढांचे के तौर पर नहीं बनाया गया था और इसकी मरम्मत की जरूरत है लेकिन पेंटागन ने निर्माण के लिए रकम खर्च करने की योजना टाल दी।

कैंप सात में रखे गए पांच कैदियों पर 11 सितंबर 2001 के हमले की साजिश रचने और मदद मुहैया करने में कथित भूमिका के लिए युद्ध अपराध के आरोप लगाए गए थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि वह ग्वांतानामो जेल को बंद करना चाहते हैं लेकिन कुछ कैदियों को मुकदमे के लिए अमेरिका लाने या जेल में रखने के लिए संसद की मंजूरी की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America closes Guantanamo jail's once-intelligence unit, prisoners sent elsewhere

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे