अमेरिका: अरकंसास स्थित घर में दो महिलाओं और तीन बच्चियों के शव मिले

By भाषा | Updated: December 27, 2020 08:36 IST2020-12-27T08:36:24+5:302020-12-27T08:36:24+5:30

America: Bodies of two women and three girls found in Arkansas home | अमेरिका: अरकंसास स्थित घर में दो महिलाओं और तीन बच्चियों के शव मिले

अमेरिका: अरकंसास स्थित घर में दो महिलाओं और तीन बच्चियों के शव मिले

एटकिंस (अमेरिका), 27 दिसंबर (एपी) उत्तरपश्चिम अरकंसास में दो महिलाएं और तीन लड़कियां एक घर में मृत पाई गई हैं। अधिकारी इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रहे हैं।

पोप काउंटी के शेरिफ शेन जोन्स ने बताया कि अधिकारियों के पास शुक्रवार शाम को एक फोन कॉल आया था जिसके बारे में पता लगाने के दौरान एटकिंस के एक घर में पांच लोगों के शव मिले। उन्होंने बताया कि मरने वालों की आयु आठ वर्ष से 50 वर्ष के बीच है और ऐसा माना जा रहा है कि ये सभी रिश्तेदार थे।

जोन्स ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिकारियों को इस मामले में अभी किसी पर शक नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोगों को गोली मारी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इस घटना की वजह घरेलू विवाद हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: Bodies of two women and three girls found in Arkansas home

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे