अमेजन आग: जनजातीय प्रमुख ने ब्राजील के राष्ट्रपति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- वे वर्षावन को नष्ट करना चाहते हैं

By भाषा | Updated: August 24, 2019 10:23 IST2019-08-24T10:23:30+5:302019-08-24T10:23:30+5:30

इस साल अभी तक ब्राजील के जंगलों में आग लगने की 76,720 घटनाएं हुई हैं। इनमें से आधी से अधिक अमेजन में हुई।

Amazon fire: Tribal chief accuses Brazil's president of serious allegations, says he wants to destroy rainforest | अमेजन आग: जनजातीय प्रमुख ने ब्राजील के राष्ट्रपति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- वे वर्षावन को नष्ट करना चाहते हैं

अमेजन आग: जनजातीय प्रमुख ने ब्राजील के राष्ट्रपति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- वे वर्षावन को नष्ट करना चाहते हैं

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी अमेजन के जंगल में लगी आग से जूझ रहे ब्राजील की मदद करने की पेशकश की।जनजातीय प्रमुख ने बोल्सोनारो पर किसानों, लकड़हारों और खनिकों को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। 

ब्राजील के जनजातीय समूह के प्रमुख राउनी मेटुकतिरे ने देश के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर आरोप लगाया है कि वह अमेजन वर्षावन को नष्ट करना चाहते हैं। उन्होंने आग को काबू करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की मांग की है। आग की घटना को लेकर दुनियाभर में बढ़ रहे आक्रोश के बीच जनजातीय समूह ‘कायापो’ के प्रमुख ने बोल्सोनारो को सत्ता से हटाने की मांग की ।

राउनी ने जर्मनी से फोन पर बातचीत करते हुए ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘वह जंगलों के साथ हमें भी खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने जो किया वह बेहद भयानक है।’’ उन्होंने बोल्सोनारो पर किसानों, लकड़हारों और खनिकों को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। ताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल अभी तक ब्राजील के जंगलों में आग लगने की 76,720 घटनाएं हुई हैं। इनमें से आधी से अधिक अमेजन में हुई।

इस बीच, बोल्सोनारो ने अमेजन वर्षावन में लगी आग को काबू करने के लिए ब्राजील के सशस्त्र बलों की वहां तैनाती को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी अमेजन के जंगल में लगी आग से जूझ रहे ब्राजील की मदद करने की पेशकश की। ट्रम्प ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने बोल्सोनारो से बात की और कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार की संभावनाएं कभी इतनी नहीं रहीं। ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘ मैंने उन्हें बताया कि अमेरिका अमेजन वर्षावन में लगी आग से निपटने में मदद कर सकता है। हम मदद के लिए तैयार हैं।’’

Web Title: Amazon fire: Tribal chief accuses Brazil's president of serious allegations, says he wants to destroy rainforest

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे