ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एल्फा स्वरूप संक्रमित लोगों की यात्रा से फैला : अध्ययन

By भाषा | Updated: July 23, 2021 17:45 IST2021-07-23T17:45:45+5:302021-07-23T17:45:45+5:30

Alpha form of corona virus in UK spread through travel of infected people: Study | ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एल्फा स्वरूप संक्रमित लोगों की यात्रा से फैला : अध्ययन

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एल्फा स्वरूप संक्रमित लोगों की यात्रा से फैला : अध्ययन

लंदन, 23 जुलाई ब्रिटेन में गत शरद ऋतु के दौरान कोरोना वायरस के ‘एल्फा’ स्वरूप के तेजी से फैलने का एक प्रमुख कारण संक्रमित लोगों का देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करना था। यह बात एक अध्ययन में कही गई है।

संबंधित अध्ययन से जुड़े अनुसंधानकर्ताओं में ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ता भी शामिल थे।

उन्होंने उल्लेख किया कि ‘एल्फा’ स्वरूप का विस्फोटक प्रसार वायरस में जैविक परिवर्तन की वजह से ही नहीं, बल्कि संक्रमित लोगों के देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्सों की यात्रा करने की वजह से भी फैला।

‘साइंस’ पत्रिका में बृहस्पतिवार को प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट में यह बात कही गई है। कोरोना वायरस के एल्फा स्वरूप को ‘बी.1.1.7’ नाम से भी जाना जाता है।

अध्ययन में कहा गया कि लंदन और ब्रिटेन के दक्षिण-पूर्व के क्षेत्रों से देश के अन्य हिस्सों में लोगों की यात्रा की वजह से वायरस के संबंधित स्वरूप के प्रसार की नई श्रृंखला शुरू हुई जिसमें जनवरी की शुरुआत तक कोई कमी नहीं देखी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alpha form of corona virus in UK spread through travel of infected people: Study

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे