अल्बानिया में आए भूकंप में 21 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

By भाषा | Updated: November 27, 2019 02:58 IST2019-11-27T02:58:26+5:302019-11-27T02:58:26+5:30

Albania earthquake: अल्बानिया में मंगलवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है

Albania earthquake kills at least 21 and hundreds injured | अल्बानिया में आए भूकंप में 21 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

अल्बानिया में मंगलवार को आए भूकंप में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

Highlightsअल्बानिया में मंगलवार को आया था 6.4 तीव्रता का भूंकपइस भूकंप में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत, 600 से ज्यादा घायल

डुरेस (अल्बानिया): अल्बानिया में मंगलवार तड़के आये भीषण भूकंप के बाद मलबे से शवों के मिलने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 21 हो गई है और 600 से अधिक लोग घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मरनेवालों की संख्या शाम में बढ़कर 21 हो गई है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार 6.4 तीव्रता के साथ आये भूकंप का केन्द्र राजधानी तिराना से 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। इसके बाद 5.1 और 5.4 की तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगभग 600 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तिराना से 33 किलोमीटर दूर दुर्रेस में ढही इमारत से सात शव बाहर निकाले गए। थुमाने शहर में भी एक इमारत ढहने के बाद मलबे से पांच लोगों के शव निकाले गये।

वहीं, एक अन्य घटना में कुर्बिन में भूकंप आने पर घबरा कर अपने घर से बाहर छलांग लगा देने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उत्तरी शहर लेज्हा में सड़क के टूटने से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। बचावकर्मी भूकंप के कारण ढही इमारतों में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास कर रहे हैं।

अल्बानिया के राष्ट्रपति इलिर मेटा ने कहा कि थुमाने में स्थिति काफी गंभीर है। लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रमा ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां सतर्क हैं और दुर्रेस और थुमाने में लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस आपदा के समय हमें शांत रहने की जरूरत है, दुख की इस घड़ी में हमें एक दूसरे का साथ देने की जरूरत है।’’ 

Web Title: Albania earthquake kills at least 21 and hundreds injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप