अल-जजीरा का दावा; सूडान में ब्यूरो प्रमुख को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: November 14, 2021 15:10 IST2021-11-14T15:10:19+5:302021-11-14T15:10:19+5:30

Al-Jazeera claims; Bureau chief detained in Sudan | अल-जजीरा का दावा; सूडान में ब्यूरो प्रमुख को हिरासत में लिया गया

अल-जजीरा का दावा; सूडान में ब्यूरो प्रमुख को हिरासत में लिया गया

खार्तूम, 14 नवंबर (एपी) कतर स्थित सेटेलाइट समाचार नेटवर्क अल-जजीरा ने रविवार को कहा कि सूडान में उसके ब्यूरो प्रमुख को सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया है। सूडान में पिछले महीने हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ कल देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे।

नेटवर्क ने ट्विटर पर कहा कि सूडान के बलों ने अल-मुसल्लमी-अल-कब्बाशी के घर पर छापा मारा और उन्हें हिरासत में ले लिया।

सूडान के सुरक्षा बलों ने कल प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये गोलीबारी की और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारी देश पर सेना की पकड़ मजबूत होने का विरोध कर रहे थे।

कार्यकर्ताओं के अनुसार कम से कम पांच लोग मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

अल-जजीरा ने अल-कब्बाशी की हिरासत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। सूडान के अधिकारियों ने भी प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Al-Jazeera claims; Bureau chief detained in Sudan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे