सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमला, 11 साल से कम उम्र के 16 बच्चों की मौत

By भाषा | Updated: March 22, 2018 08:44 IST2018-03-22T08:44:08+5:302018-03-22T08:44:08+5:30

ब्रिटेन की इस निगरानी संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि जिहादी समूह हयात तहरीर अल- शाम के चौकी के निकट यह हवाई हमला हुआ।

Air Strike in Syria's Idlib province, killing 16 children | सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमला, 11 साल से कम उम्र के 16 बच्चों की मौत

सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमला, 11 साल से कम उम्र के 16 बच्चों की मौत

बेरूत, 22 मार्च। सीरिया के उत्तरपश्चिमी प्रांत इदलिब में गुरुवार को एक स्कूल के निकट हुए हवाई हमले में कम से कम 16 बच्चे मारे गये हैं। एक निगरानी संगठन ने यह जानकारी दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया, “16 बच्चों समेत 20 नागरिकों की मौत इदलिब प्रांत के कफ्र बातिख में हुए हवाई हमले में हुई है।’’ 

ब्रिटेन की इस निगरानी संस्था के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि जिहादी समूह हयात तहरीर अल- शाम के चौकी के निकट यह हवाई हमला हुआ। इस जिहादी समूह में अलकायदा से संबद्ध एक पूर्व संगठन के पूर्व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हैं। अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि यह हवाई हमला सीरियाई सरकार या इसके रूसी सहयोगी द्वारा किया गया है। यह भी पढ़ेंः बोको हराम ने बंधक स्कूली छात्राओं में 76 को रिहा किया, लड़कियों ने सुनाई दास्तां

अब्देल रहमान ने बताया कि हवाई हमले का शिकार निकट के स्कूल से लौट रहे बच्चे हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमले में मारे गए सबसे बड़े बच्चे की उम्र 11 साल है।

Web Title: Air Strike in Syria's Idlib province, killing 16 children

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Syriaसीरिया