एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, पाकिस्तान को आतंकियों पर एक्शन की नसीहत

By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 27, 2019 10:36 IST2019-02-27T09:18:29+5:302019-02-27T10:36:10+5:30

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात की। उन्होंने पाकिस्तान को मौजूदा तनाव में संयम से काम लेने को कहा है और कहा कि उसे अपनी जमीन से संचालित आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करना चाहिए।

Air strike by Indian Air Force in Balakot, US Secy of State issues statement  | एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, पाकिस्तान को आतंकियों पर एक्शन की नसीहत

प्रतीकात्मक चित्र

Highlightsएयर स्ट्राइक के बाद वैश्विक समुदाय भी भारत के समर्थन में है।अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए आतंकी संगठनों पर कार्रवाई की बात कही।

बालाकोट में आतंकियों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद वैश्विक समुदाय भी भारत के समर्थन में है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात की। उन्होंने पाकिस्तान को मौजूदा तनाव में संयम से काम लेने को कहा है और कहा कि उसे अपनी जमीन से संचालित आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करना चाहिए। 

अमेरिका ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा, '26 फरवरी को भारत की आतंक-रोधी कार्रवाई के बाद हमने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात की और क्षेत्र में शांति बहाली के साझा उद्देश्य पर जोर दिया। हमने पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी से भी बात की और तनाव कम करने के लिए संयम से काम लेने को कहा। मिलिट्री एक्शन की बजाए उनकी जमीन से संचालित आतंकी संगठनों पर एक्शन करने को कहा। हमने दोनों विदेश मंत्रियों से सीधा संवाद स्थापित करने और मिलिट्री एक्शन से बचने को प्रोत्साहित किया।'


पिछले सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने अपने भारतीय समकक्ष अजित डोभाल को बताया था कि अमेरिका भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। दोनों पक्षों ने यह सुनिश्चित करने के लिए साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया था कि पाकिस्तान जैश ए मोहम्मद और अन्य आतंकवादी समूहों के लिए सुरक्षित पनाहगाह समाप्त करे।    कुरैशी ने साथ ही अन्य देशों के राजनयिकों को भी भारत की ओर से पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के ‘‘उल्लंघन’’ के बारे में जानकारी दी।

English summary :
US after IAF air Strike, Surgical 2.0: After India's air strike on Jaish-e-Mohammed's terrorists camp in Balakot, the global community including America is also supporting India's action against terrorism. US Secretary of State Mike Pompeo spoke to Foreign Ministers of India and Pakistan. US Secretary of State has asked Pakistan to take action against terrorist organizations operating from their land.


Web Title: Air strike by Indian Air Force in Balakot, US Secy of State issues statement 

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे