अबू धाबी में एयर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट समेत चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 2, 2021 19:27 IST2021-10-02T19:27:08+5:302021-10-02T19:27:08+5:30

अबू धाबी में एयर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट समेत चार लोगों की मौत
अबू धाबी,दो अक्टूबर (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में शनिवार को एक पुलिस एयर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में दो पायलट, एक असैन्य डॉक्टर और एक नर्स की जान चली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
खलीज टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार, अबू धाबी पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि पायलट प्रशिक्षक खामिस सईद अल-होली, लेफ्टिनेंट पायलट नासिर मोहम्मद अल-रशीदी के अलावा डॉक्टर शाहिद फारूक गुलाम और नर्स जोएल क्यू सकारा मिंटों की इस दुर्घटना में मौत हो गई।
अबू धाबी पुलिस मुख्यालय ने अपने चिकित्सा दल के चार सदस्यों की मौत पर शोक जताया।
पुलिस ने कहा, '' शनिवार को ड्यूटी के दौरान एयर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई।''
गल्फ न्यूज ने हादसे में मारे गए दो पायलटों की पहचान यूएई के नागरिक के तौर पर की। हालांकि, डॉक्टर गुलाम और नर्स मिंटो की नागरिकता के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।