सुलेमानी की हत्या के बाद ट्रंप ने कहा- " ईरान से युद्ध शुरू करने के लिए नहीं बल्कि युद्ध को रोकने के लिए की गई कार्रवाई"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2020 18:23 IST2020-01-04T08:18:09+5:302020-01-04T18:23:58+5:30

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि सुलेमानी अमेरिकी राजनयिकों पर हमला करने की कोशिश कर रहा था, इसी वजह से अमेरिका ने ईरानी सेना के शीर्ष महासचिव कासिम सुलेमानी को "समाप्त" कर दिया।

After US killing of Soleimani, Trump says ‘action to stop war, ‘not start war’ | सुलेमानी की हत्या के बाद ट्रंप ने कहा- " ईरान से युद्ध शुरू करने के लिए नहीं बल्कि युद्ध को रोकने के लिए की गई कार्रवाई"

सुलेमानी की हत्या के बाद ट्रंप ने कहा- " ईरान से युद्ध शुरू करने के लिए नहीं बल्कि युद्ध को रोकने के लिए की गई कार्रवाई"

Highlightsइसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि अमेरिका किसी भी तरह से ईरान की सरकार को गिराने की कोशिश नहीं कर रहा है।ट्रंप ने फ्लोरिडा में टेलीविजन कैमरों के सामने एक बयान में कहा, "सुलेमानी अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर लगातार भयावह हमलों की साजिश रच रहा था।

ईरानी सैन्य मास्टरमाइंड का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि में शुक्रवार को बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान सेना के मास्टर माइंड कासिम सुलेमानी मारे गए। ट्रंप ने यह भी कहा कि उसने यह कार्रवाई  ईरान के साथ युद्ध के लिए नहीं की है। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि सुलेमानी अमेरिकी राजनयिकों पर हमला करने की कोशिश कर रहा था, इसी वजह से अमेरिका ने ईरानी सेना के शीर्ष महासचिव कासिम सुलेमानी को "समाप्त" कर दिया। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि अमेरिका किसी भी तरह से ईरान की सरकार को गिराने की कोशिश नहीं कर रहा है।

ट्रंप ने फ्लोरिडा में टेलीविजन कैमरों के सामने एक बयान में कहा, "सुलेमानी अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर लगातार भयावह हमलों की साजिश रच रहा था, लेकिन हमने उसे ऐसा करते हुए पकड़ लेने के बाद उसे मार गिराने का फैसला किया और ऐसा ही कर दिया।"

ईरानी सैन्य मास्टरमाइंड का जिक्र करते हुए, बगदाद में शुक्रवार को पहले अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए सुलेमानी का जिक्र करते हुए ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “हमने एक युद्ध को रोकने के लिए कल रात कार्रवाई की। हमने युद्ध शुरू करने के लिए कार्रवाई नहीं की। हम वहां शासन परिवर्तन की कोशिश नहीं कर रहे हैं। "
 

English summary :
After US killing of Soleimani, Trump says ‘action to stop war, ‘not start war’


Web Title: After US killing of Soleimani, Trump says ‘action to stop war, ‘not start war’

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे