अमेरिकी गृह मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोऑर्ट ने शुक्रवार (19 जनवरी) को कहा कि उनका देश हाफ़िज सईद को आतंकवादी मानता है और वो साल 2008 में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। हीथर का ये बयान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा जैसी आतंकी संगठनों के सरगना हाफिज सईद को "साहब" कहते हुए उसके ऊपर पाकिस्तान में कोई मुकदमा चलाए जाने का संभावना से इनकार किया था।
अमेरिकी गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, "हम उसे (हाफिज सईद) को आतंकवादी मानते हैं। वो साल 2008 में हुए मुंबई हमले का मास्टरमाइंड था जिसमें कई अमेरिकी मारे गये थे।" अमेरिकी प्रवक्ता के अनुसार उनके देश ने पाकिस्तान को हाफिज सईद पर अपना रुख साफ तौर पर बता दिया है। हीथर ने कहा, "हमने पाकिस्तान सरकार को अपनी राय और चिंताएं साफ तौर पर बताई हैं। हमारा यकीन है कि इस आदमी (हाफिज सईद) पर कार्रवाई होनी चाहिए।"
हाफिज सईद मुंबई में हमला करवाने के आरोप में भारत में वांछित है लेकिन पाकिस्तान सरकार ठोस सबूतों के अभाव का बहाना बनाकर उसे हिंदुस्तान को सौंपने से बचती रही है। 16 जनवरी को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में हाफिज सईद का बचाव करते हुए कहा कि उसके ऊपर पाकिस्तान में कोई आरोप नहीं है इसलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। हाफिज सईद करीब एक साल तक नजरबंद रहा था लेकिन बाद में अदालत के आदेश पर उसे रिहा किया गया।
26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समंदर के रास्ते मुंबई में घुस आए और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर गोलीबारी करके 155 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी। हमले में करीब 600 लोग घायल हुए थे। जवाब कार्रवाई में नौ हमलावर मारे गये थे। एक आतंकवादी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था जिसे अदालत ने मृत्युदंड दिया जिसके बाद उसे फांसी दे दी गयी। हमले का सूत्रधार हाफिज सईद था।