अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने अमेरिका से अनुरोध किया, उसकी संपत्तियों को छोड़ा जाए

By भाषा | Updated: November 17, 2021 20:33 IST2021-11-17T20:33:41+5:302021-11-17T20:33:41+5:30

Afghanistan's Taliban government requests America to release its assets | अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने अमेरिका से अनुरोध किया, उसकी संपत्तियों को छोड़ा जाए

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने अमेरिका से अनुरोध किया, उसकी संपत्तियों को छोड़ा जाए

काबुल, 17 नवंबर तालिबान नीत अफगानिस्तान सरकार ने अमेरिका से कहा है कि उसकी नौ अरब डॉलर से अधिक की संपत्तियों को छोड़ा जाए और उसके बैंकों पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए। तालिबान सरकार ने यहां कड़ाके की सर्दियां शुरू होने से पहले लोगों के सामने आ रहीं कठिनाइयों का हवाला दिया है।

अमेरिका ने अगस्त महीने में संघर्ष प्रभावित देश में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद अफगान सेंट्रल बैंक की नौ अरब डॉलर से अधिक की संपत्तियों पर रोक लगा दी थी।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अमेरिकी संसद को लिखे पत्र में कहा कि अफगानिस्तान की संपत्तियों पर रोक लगाकर किसी समस्या का हल नहीं निकल सकता।

पत्र के अनुसार, ‘‘बड़ी हैरानी की बात है कि नयी सरकार की घोषणा के साथ अमेरिका के प्रशासन ने हमारी सेंट्रल बैंक की संपत्तियों पर पाबंदियां लगा दीं। यह हमारी अपेक्षाओं और दोहा समझौते के भी खिलाफ है।’’

अमेरिका और तालिबान ने पिछले साल फरवरी में दोहा समझौते पर दस्तखत किये थे ताकि अफगानिस्तान के युद्ध को समाप्त किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghanistan's Taliban government requests America to release its assets

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे