इज़राइल में संगीत कार्यक्रम के जरिए भारत के प्रति स्नेह प्रदर्शित किया गया

By भाषा | Updated: July 7, 2021 11:57 IST2021-07-07T11:57:52+5:302021-07-07T11:57:52+5:30

Affection for India shown through concert in Israel | इज़राइल में संगीत कार्यक्रम के जरिए भारत के प्रति स्नेह प्रदर्शित किया गया

इज़राइल में संगीत कार्यक्रम के जरिए भारत के प्रति स्नेह प्रदर्शित किया गया

(हरिंदर मिश्रा)

तेल अवीव/ मुंबई , सात जुलाई इज़राइल के हजारों लोगों ने कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रभाव से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे भारत के प्रति मंगलवार शाम एक संगीत कार्यक्रम के जरिए एकजुटता व्यक्त की।

तेल अवीव के हबीमा स्क्वायर में हुए इस कार्यक्रम में कई भारतीय संगीतकार भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में रिकॉर्ड किया गया भक्ति गीत, 'केशव माधव हरि हरि बोल', भी दिखाया गया, जिसे अतीव भंसाली और आशीष रागवानी ने गाया है।

कार्यक्रम के आयोजकों में से एक रेज़ हेल्विंग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ इज़राइल के लोग भारत, भारत के लोगों और उसकी संस्कृति को काफी याद करते हैं, क्योंकि कोविड-19 के कारण पिछले साल वे भारत नहीं जा पाए थे। इज़राइल और भारत के लोगों के बीच संबंध हमेश अच्छे तथा मजबूत रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द भारत जाने का मौका मिलेगा।’’

रेज़ की एक ‘ट्रैवल एजेंसी’ है और वह एक संगीतकार भी हैं। भारत के साथ उनके संबंध काफी गहरे हैं और पिछले कई वर्षों में इज़राइल के लोगों के कई समूह के साथ वह भारत की यात्रा पर गए हैं।

संगीत कार्यक्रम ‘सिंगिंग सर्किल’ का आयोजन ‘यूनाइट इन बेबीलोन’ ने किया । ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन 2012 से किया जा रहा है।

भारत में इज़राइल के दूतावास में चार्ज डी'एफ़ेयर रॉनी येडिडिया क्लेन ने कहा, ‘‘ संगीत जिस तरह लोगों को जोड़ता है, उस तरह कोई उन्हें नहीं जोड़ सकता। यह एक वैश्विक भाषा है, जिसके अनुवाद की जरूरत नहीं है। नयी दिल्ली में इज़राइल के दूतावास इज़राइल तथा भारत के लोगों की इस अनूठी पहल का समर्थन कर खुश है। ’’

क्लेन ने कहा, ‘‘ हम अगले साल सहयोग और बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं, जब दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Affection for India shown through concert in Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे