सिंगापुर में विदेशी घरेलू सहायकों को परामर्श : आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त नहीं हों
By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:20 IST2021-10-06T19:20:26+5:302021-10-06T19:20:26+5:30

सिंगापुर में विदेशी घरेलू सहायकों को परामर्श : आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त नहीं हों
(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, छह अक्टूबर सिंगापुर की सरकार ने देश में विदेशी घरेलू सहायकों से उनके नियोक्ताओं के माध्यम से कहा है कि ‘‘अफगानिस्तान में हुए घटनाक्रम’’ के बाद आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त नहीं हों। यह खबर बुधवार को प्रसारित हुई।
आतंकवाद के खतरे पर चेतावनी जारी करते हुए मानव बल मंत्रालय (एमओएम) ने कई अन्य भाषाओं में भी सामग्री उपलब्ध कराई है जिनमें भाषा इंडोनेशिया, बर्मी, अंग्रेजी, तागालोग (फिलिपीन) और तमिल शामिल हैं।
‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के मुताबिक, परामर्श पर गृह मंत्रालय एवं सिंगापुर पुलिस बल के हस्ताक्षर हैं। मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात से आसपास के देशों एवं शेष दुनिया की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
चैनल ने परामर्श के हवाले से बताया, ‘‘दक्षिण पूर्व एशिया के कट्टरपंथी भी अफगानिस्तान की यात्रा करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं जहां वे आतंकवादी समूहों के साथ हथियार उठा सकते हैं।’’
तालिबान 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा करने के बाद अमेरिका के वहां से हटने के बाद अफगानिस्तान को अपने नियंत्रण में ले चुका है।
एमओएम में नियोक्ताओं से अपील की गई है कि वे घरेलू सहायकों को याद दिलाएं कि वे ‘‘विदेशी राजनीति का समर्थन’’ नहीं करें या ‘‘ऐसी टिप्पणी नहीं करें जिससे हिंसा को बढ़ावा मिले या विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा हो, खासकर इंटरनेट पर इस तरह की बातें नहीं करें।’’
मानव बल मंत्रालय ने चेतावनी दी कि सरकार ‘‘आतंकवाद, चरमपंथ, हिंसा को किसी तरह के समर्थन को बर्दाश्त नहीं करेगी’’ और कोई भी ऐसा करता पकड़ा गया तो उससे ‘‘कड़ाई’’ से निपटा जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।