जेम्स बॉन्ड फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स का निधन
By भाषा | Updated: January 4, 2021 17:28 IST2021-01-04T17:28:27+5:302021-01-04T17:28:27+5:30

जेम्स बॉन्ड फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स का निधन
लॉस एंजिलिस, चार जनवरी जेम्स बॉन्ड फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स का निधन हो गया है। उन्हें " ए वीयू टू ए किल" और " डेट 70टीज शो" में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। वह 65 वर्ष की थी।
रोबर्ट्स के प्रतिनिधि ने ऑनलाइन समाचार पत्र "टीएमज़ेड" को बताया कि अभिनेत्री क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने कुत्ते को टहलाने लेकर गई थी और घर वापस आने पर बेहोश होकर गिर पड़ी थीं।
ऑनलाइन समाचार पत्र ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन वह कभी ठीक नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि रॉबर्ट्स बीमार नहीं थीं।
रॉबर्ट्स ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और वह टीवी पर विज्ञापन भी करती थी। इसके बाद 1975 में उन्होंने फिल्म "फोर्स एंट्री" से अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
उन्होंने 1985 में जेम्स बॉन्ड फिल्म "ए वीयू टू ए किल" में काम किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।