महाभियोग के मुकदमे में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, सीनेट से सभी आरोपों में मिली क्लीन चिट

By भाषा | Updated: February 6, 2020 09:38 IST2020-02-06T09:24:50+5:302020-02-06T09:38:33+5:30

रिपब्लिकन बहुमत वाले सीनेट में पद के दुरुपयोग के मामले में 52 सांसदों ने ट्रम्प को बरी करने के लिए और 48 ने उनके खिलाफ वोट डाला। वहीं कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने के आरोप से ट्रंप को बरी करने के लिए 53 और उन्हें इस मामले में दोषी करार के लिए 47 सांसदों ने वोट किया।

Accused of 'abuse of power' against Donald Trump dismissed in Senate, acquitted of all charges | महाभियोग के मुकदमे में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, सीनेट से सभी आरोपों में मिली क्लीन चिट

सीनेट में पद के दुरुपयोग के मामले में 52 सांसदों ने ट्रंप को बरी करने के लिए और 48 ने उनके खिलाफ वोट डाला।

Highlightsराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग के सभी आरोपों से बरीट्रंप को बरी करने के लिए 53 वोट मिले

अमेरिकी सीनेट ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पद के दुरुपयोग और कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने के आरोपों से बुधवार को बरी कर दिया। ट्रंप के खिलाफ आरोपों की कई हफ्ते तक जांच के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निम्न सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति पर पद के दुरुपयोग और कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने का अभियोग दिसम्बर में लगाया था।

रिपब्लिकन बहुमत वाले सीनेट में पद के दुरुपयोग के मामले में 52 सांसदों ने ट्रंप को बरी करने के लिए और 48 ने उनके खिलाफ वोट डाला। वहीं कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने के आरोप से ट्रंप को बरी करने के लिए 53 और उन्हें इस मामले में दोषी करार के लिए 47 सांसदों ने वोट किया।

रिपब्लिकन मिट रोमनी ने पद के दुरुपयोग के मामले में ट्रंप के खिलाफ वोट डाला लेकिन कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने के मामले में उन्होंने ट्रंप को बरी करने के पक्ष में वोट दिया। 

Web Title: Accused of 'abuse of power' against Donald Trump dismissed in Senate, acquitted of all charges

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे