जासूस द्वारा चुराए गए बगदादी के गंदे अंडरवियर से हुआ DNA मिलान, शव की हुई पुष्टि

By स्वाति सिंह | Updated: October 29, 2019 17:21 IST2019-10-29T17:21:15+5:302019-10-29T17:21:15+5:30

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का कुख्यात सरगना अबू बकर अल-बगदादी अमेरिका के विशेष अभियान कमांडो द्वारा उत्तरपूर्वी सीरिया में शनिवार को किए गए हमले में मारा गया।

abu-bakr-al-baghdadis-dna: Detective DNA confirmed from Baghdadi's dirty underwear stolen by detective | जासूस द्वारा चुराए गए बगदादी के गंदे अंडरवियर से हुआ DNA मिलान, शव की हुई पुष्टि

एक मुखबिर पहले ही बगदादी की गंदी अंडरवेअर्स चुराकर ले आया था।

Highlightsअबू बकर अल-बगदादी के मौत के बाद शव की 100 पर्सेंट पुष्टि हो गई है।  बगदादी के पुराने अंडरवेअर्स से उसके शव का मिलान किया गया है।

अमेरिका के विशेष अभियान कमांडो द्वारा मारे गए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का कुख्यात सरगना अबू बकर अल-बगदादी के मौत के बाद शव की 100 पर्सेंट पुष्टि हो गई है। बगदादी के पुराने अंडरवियर से उसके शव का मिलान किया गया है। बताया जा रहा है कि एक मुखबिर पहले ही बगदादी की गंदी अंडरवियर चुराकर ले आया था। उसी ने अमेरिकी सेना को बगदादी के ठिकाने के बारे में भी बताया था। 

एनबीटी में छपी एक खबर के मुताबिक कुर्दिश डेमोक्रेटिक फोर्सेज के एक सीनियर अधिकारी पोलाट कान ने बताया कि शनिवार को बगदादी के ठिकाने पर रेप के बाद जासूस ने हमें उसके गंदे अंडरवियर दिए थे। इससे डीएनए टेस्ट में मदद मिली है और शव की पहचान की पुष्टि 100 प्रतिशत हुई है।'

बता दें कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का कुख्यात सरगना अबू बकर अल-बगदादी अमेरिका के विशेष अभियान कमांडो द्वारा उत्तरपूर्वी सीरिया में शनिवार को किए गए हमले में मारा गया। रविवार को अमेरिकी मीडिया ने यह खबर प्रकाशित की। अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और इस संबंध में जानकारी रखनेवाले एक सूत्र को उद्धृत करते हुए ‘सीएनएन’ ने खबर प्रकाशित की है कि अंतिम रूप से पुष्टि होना अभी बाकी है। हालांकि डीएनए और बायोमेट्रिक जांच पूरी हो चुकी है।

बगदादी को मरवाने में पत्नी का हाथ

अमेरिकी समाचार पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुसार खुफिया एजेंसी सीआईए को आईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी के संभावित ठिकाने के बारे में कुछ महीने पहले पता चला था जब उसकी एक पत्नी और एक संदेशवाहक को गिरफ्तार किया गया था।

केन्द्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने शुरुआती गुप्त सूचना के आधार पर बगदादी के ठिकानों की सटीक पहचान करने के लिये इराकी और कुर्दिश खुफिया अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया। साथ ही उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिये जासूसों को काम पर लगाया गया।

Web Title: abu-bakr-al-baghdadis-dna: Detective DNA confirmed from Baghdadi's dirty underwear stolen by detective

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे