खचाखच भरे अमेरिकी विमान में रिकॉर्ड संख्या में यात्री सवार थे

By भाषा | Published: August 21, 2021 06:30 PM2021-08-21T18:30:57+5:302021-08-21T18:30:57+5:30

A record number of passengers were on board a packed US plane | खचाखच भरे अमेरिकी विमान में रिकॉर्ड संख्या में यात्री सवार थे

खचाखच भरे अमेरिकी विमान में रिकॉर्ड संख्या में यात्री सवार थे

वाशिंगटन, 21 अगस्त (एपी) अमेरिका की वायु सेना ने बताया कि अफगानिस्तान के शरणार्थियों से खचाखच भरे जिस मालवाहक (कार्गो) विमान की तस्वीर व्यापक रूप से सोशल मीडिया पर चर्चित रही उसमें सवार होने वाले लोगों की संख्या पहले की गयी गिनती से कहीं अधिक 823 रही। यह इस विमान में यात्रियों की संख्या के लिहाज से एक रिकॉर्ड है। एयर मोबिलिटी कमांड ने शुक्रवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि सी-17 विमान गत रविवार को जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से रवाना हुआ था तो उसमें सवार लोगों की संख्या शुरू में 640 जोड़ी गयी। लेकिन तब लोगों की गोदी में बैठे बच्चों की संख्या अनजाने में नहीं गिनी जा सकी थी। बयान में कहा गया कि 823 यात्रियों की यह संख्या सी-17 विमान के लिए रिकॉर्ड है। काबुल पर तालिबान के कब्जा करने के बाद विमान ने उड़ान भरी थी, जब हजारों अफगान तथा विदेशी लोग किसी तरह विमानों से उड़ान भरने की चाह में हवाई अड्डे पर पहुंच रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A record number of passengers were on board a packed US plane

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे