टीके की स्वीकार्यता का निर्धारण डब्ल्यूएचओ जैसा वैश्विक संगठन करे: पाकिस्तान

By भाषा | Updated: June 24, 2021 18:14 IST2021-06-24T18:14:15+5:302021-06-24T18:14:15+5:30

A global organization like WHO should determine the acceptability of the vaccine: Pakistan | टीके की स्वीकार्यता का निर्धारण डब्ल्यूएचओ जैसा वैश्विक संगठन करे: पाकिस्तान

टीके की स्वीकार्यता का निर्धारण डब्ल्यूएचओ जैसा वैश्विक संगठन करे: पाकिस्तान

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 24 जून पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को मांग की कि दुनियाभर में यात्रा के वास्ते कोरोना वायरस टीके की स्वीकृति पर भिन्न-भिन्न देशों के फैसला करने के बजाय डब्ल्यूएचओ जैसे संगठन को इस पर निर्णय लेना चाहिए।

पाकिस्तान के कोरोना रोधी नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के प्रमुख नियोजन मंत्री असाद उमर ने ट्वीट किया, ‘‘ टीका स्वीकार्यता का निर्णय डब्ल्यूएचओ जैसे वैश्विक संग्ठन को लेना है। हर देश जो यह तय कर रह है कि कौन सा टीका उसके लिए स्वीकार्य है, उससे बड़ी अफरा-तफरी फैल रही है। वैश्विक नागरिकों की सेहत एवं कल्याण को वैश्विक रणनीतिक प्रतिद्वंद्विता का बंधक नहीं बनाया जा सकता है। ’’

यह मांग इसलिए की गयी है क्योंकि पाकिस्तान को टीके के लिए चीन पर अपनी निर्भरता के चलते मुश्किलें हो रही हैं। दरअसल चीन के टीकों को कई देश स्वीकार नहीं करते हैं और वे बस फाइजर, मॉडर्ना एवं आस्ट्रेजेनेका को ही स्वीकृति देते हैं।

पाकिस्तान ने 1.35 करोड़ लोगों को टीकों की जो खुराक लगायी हैं उनमें ज्यादातार तीन चीनी टीकों साइनोफार्म, साइनोवैक और कैनसाइनों की खुराक हैं। वैसे तो पाकिस्तान को आस्ट्रेजेनेका की 12 लाख और फाइजर की 100,000 खुराक उपलब्ध करायी गयी हैं।

पश्चिमी टीके विशेष रूप से उन पाकिस्तानियों को दिए जाते हैं जो काम के लिए विदेश जाते हैं या पढ़ाई के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों में जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A global organization like WHO should determine the acceptability of the vaccine: Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे