एक दशक पहले भारत, अमेरिका के लिए रणनीतिक साझेदारी की रूपरेखा तैयार की थी उजरा जिया ने: सांसद

By भाषा | Updated: April 20, 2021 17:22 IST2021-04-20T17:22:34+5:302021-04-20T17:22:34+5:30

A decade ago, India, America had prepared the framework for a strategic partnership: Ujra Jiah: MP | एक दशक पहले भारत, अमेरिका के लिए रणनीतिक साझेदारी की रूपरेखा तैयार की थी उजरा जिया ने: सांसद

एक दशक पहले भारत, अमेरिका के लिए रणनीतिक साझेदारी की रूपरेखा तैयार की थी उजरा जिया ने: सांसद

(ललित के. झा)

(भारतीय-अमेरिकी राजनयिक का नाम दुरूस्त करते हुए)

वाशिंगटन, 20 अप्रैल जो बाइडन प्रशासन में अहम पद पर नामित हुईं भारतीय-अमेरिकी राजनयिक अजरा जिया ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की रूपरेखा को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है, जिसे पिछले दशक में द्विदलीय समर्थन मिला है। एक अमेरिकी सीनेटर ने यह बात कही।

सीनेटर टिम कायने ने असैन्य सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए अवर विदेश सचिव के पद पर पुष्टि की सुनवाई के दौरान जिया का परिचय देते हुए यह बात कही। जिया ने राजनयिक के रूप में अपने कॅरियर में नयी दिल्ली में भी सेवाएं दी हैं।

जिया ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 2018 में विदेश सेवा छोड़ दी थी।

कायने ने पिछले सप्ताह जिया के नाम पर मुहर लगाने के लिए सुनवाई के दौरान सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों से कहा, ‘‘भारत में उन्होंने करीब एक दशक पहले एक रणनीतिक साझेदारी की रूपरेखा तैयार की जिसे आज भी द्विदलीय समर्थन प्राप्त है। यह अमेरिका हिंद प्रशांत साझेदारी की बुनियाद के लिए आज भी स्रोत का काम कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिया ने अफगानिस्तान में लैंगिक समानता का समर्थन करने और विदेशों में निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव कराने में मदद के लिए नयी द्विपक्षीय पहल कीं।’’

कायने ने कहा कि जिया ने पांच राष्ट्रपतियों (तीन रिपब्लिकन और दो डेमोक्रेट) के शासन में सेवाएं दीं और चार महाद्वीपों में विदेश सेवा की अधिकारी के तौर पर 28 साल तक उत्कृष्ट योगदान दिया।

उन्होंने बताया कि वह मानवाधिकार, लोकतंत्र और श्रम की कार्यवाहक सहायक सचिव के रूप में काम कर रही थीं। इस पद पर रहते हुए उन्होंने चीन, मिस्र तथा बहरीन के साथ संयुक्त राष्ट्र- अमेरिका मानवाधिकार वार्ता का नेतृत्व किया।

कायने ने कहा, ‘‘वह भारतीय अमेरिकी प्रवासियों की गौरवान्वित करने वाली बेटी हैं। वह अवर विदेश सचिव के रूप में सेवाएं देने वाली पहली एशियाई अमेरिकी महिला होंगी और मेरा मानना है कि वह इस पद पर काबिज होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’

जिया ने सांसदों को बताया कि उनके दादा भारत में स्वतंत्रता सेनानी थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A decade ago, India, America had prepared the framework for a strategic partnership: Ujra Jiah: MP

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे