नेपाल में कोविड-19 के 782 नए मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय
By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:03 IST2020-12-18T22:03:34+5:302020-12-18T22:03:34+5:30

नेपाल में कोविड-19 के 782 नए मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय
काठमांडू, 18 दिसंबर नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोविड-19 के 782 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,52,474 हो गई है।
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने बताया कि 5,706 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 782 में संक्रमण की पुष्टि हुई।
बयान के अनुसार, ‘‘देश में अभी तक कुल 2,52,474 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’
शुक्रवार तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 9,317 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।
देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति इस प्रकार है-- संक्रमण के नए मामले 782, अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,52,474, पिछले 24 घंटों में 16 लोगों की मौत, अभी तक कुल 1,765 लोगों की संक्रमण से मौत, देश में ठीक होने की दर 95.6 प्रतिशत।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।