नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: December 19, 2020 19:52 IST2020-12-19T19:52:27+5:302020-12-19T19:52:27+5:30

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आए
काठमांडू, 19 दिसंबर नेपाल में कोविड-19 के 710 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले 2,53,184 हो गए हैं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 4,780 नमूनों की जांच की गई।
इसने कहा कि इस अवधि में बीमारी से 12 और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे मृतकों की कुल संख्या 1,777 हो गई है।
देश में इस समय 8,840 उपचाराधीन मामले हैं।
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के 710 नए मामलों के साथ देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 2,53,184 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कम से कम 1,175 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,42,567 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।