दक्षिण फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा

By भाषा | Updated: December 29, 2018 11:12 IST2018-12-29T11:12:17+5:302018-12-29T11:12:17+5:30

फिलीपीन और पड़ोसी देश इंडोनेशिया के कई हिस्सों में सुनामी के खतरे की आशंका है।

69 earthquake prone to tsunami in south philippine | दक्षिण फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा

दक्षिण फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा

दक्षिणी फिलीपीन के मिन्दनाओ द्वीप में शनिवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया।

फिलीपीन और पड़ोसी देश इंडोनेशिया के कई हिस्सों में सुनामी के खतरे की आशंका है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र दवावो शहर के दक्षिणपूर्व में 59 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि इस भूकंप से इंडोनेशिया और फिलीपीन के तटों पर सुनामी की खतरनाक लहरें उठने की संभावना है।

वहीं, मेक्सिको सिटी के इजतापलापा स्थित एक घर में लगी आग में 7 बच्चों की मौत हो गई। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, आग स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग पांच बजे बुएनाविस्टा के पास सीमेंट के बने घरों के बीच बनी झोपड़ी में लगी। इजतापलापा के अभियोजक जोस एंटोनियो एस्कोबार ने बताया कि मारे गए बच्चों की उम्र दो से 13 साल के बीच है जिनमें पांच सगे भाई-बहन व एक कजिन है।

 

Web Title: 69 earthquake prone to tsunami in south philippine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप