डब्ल्यूएचओ के 65 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: November 16, 2020 21:59 IST2020-11-16T21:59:18+5:302020-11-16T21:59:18+5:30

डब्ल्यूएचओ के 65 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
जिनेवा, 16 नवंबर (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुख्यालय में तैनात इसके 65 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
एसोसिएटेड प्रेस द्वारा प्राप्त किए गए एक आंतरिक ई-मेल से यह खुलासा हुआ है, जबकि विश्व स्वास्थ्य एजेंसी कहती रही है कि उसके जिनेवा स्थित स्थल पर वायरस का कोई प्रसार नहीं है।
यह खुलासा यूरोप में, मेजबान देश स्विट्जरलैंड और खासकर जिनेवा में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हुआ है। मेल में कहा गया है कि संक्रमण की जद में आए आधे से ज्यादा कमर्चारी ऐसे हैं जो घर से काम कर रहे हैं।
इनमें से डब्ल्यूएचओ के 32 कर्मचारी ऐसे हैं जो मुख्यालय भवन परिसर में काम करते हैं। इससे संकेत मिलता है कि विश्व स्वास्थ्य निकाय में महामारी को रोकने संबंधी कदम पर्याप्त नहीं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।