तोक्यो के इलाके में 6.1 तीव्रता का भूकंप का झटका, सुनामी का कोई खतरा नहीं

By भाषा | Updated: October 7, 2021 20:28 IST2021-10-07T20:28:54+5:302021-10-07T20:28:54+5:30

6.1 magnitude earthquake hits Tokyo area, no tsunami threat | तोक्यो के इलाके में 6.1 तीव्रता का भूकंप का झटका, सुनामी का कोई खतरा नहीं

तोक्यो के इलाके में 6.1 तीव्रता का भूकंप का झटका, सुनामी का कोई खतरा नहीं

तोक्यो, सात अक्टूबर (एपी) तोक्यो के इलाके में बृहस्पतिवार रात को भूकंप का शक्तिशाली झटका महसूस किया गया जिसकी प्रारंभिक तीव्रता 6.1 मापी गयी, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि तोक्यो के पूर्व में चीबा प्रांत में भूकंप का केंद्र 80 किलोमीटर (48 मील) गहराई में था।

भूकंप से इमारतें हिल गयीं लेकिन जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

एनएचके सरकारी टेलीविजन ने अपने दफ्तर की एक तस्वीर प्रसारित की जिसमें छत से लटकती वस्तुओं को तेजी से हिलते हुए देखा गया। तोक्यो के सुगिनामी जिले में बिजली के तार भी हिल गये।

एनएचके ने बताया कि शिनकानसेन सुपर एक्सप्रेस ट्रेन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। शिबुया और शिंजुकू जिलों में लिये गये वीडियो में सड़कों पर कारों को और लोगों को सामान्य तरीके से चलते हुए देखा गया।

जापान के नये प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ट्विटर पर एक संदेश डालकर लोगों से अनुरोध किया कि ‘‘ताजा सूचना देखते रहिए और अपनी जान बचाने के लिए कदम उठाइए’’।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6.1 magnitude earthquake hits Tokyo area, no tsunami threat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे