तुर्की की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में दो की मौत, 73 घायल

By भाषा | Updated: July 3, 2020 18:34 IST2020-07-03T18:31:23+5:302020-07-03T18:34:48+5:30

उत्तर पश्चिम तुर्की में पटाखे बनाने के एक कारखाने में विस्फोट होने से शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 73 लोग घायल हो गए।

56 injured in blast at Turkish fireworks factory | तुर्की की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में दो की मौत, 73 घायल

विस्फोट होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

Highlightsअनेक दमकल टीमों को फैक्ट्री में भेजा गया जो आवासीय इलाकों से दूर स्थित है। विस्फोट जारी रहने से आग को काबू में करने के प्रयास बाधित हुए। विस्फोट होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

उत्तर पश्चिम तुर्की में पटाखे बनाने के एक कारखाने में विस्फोट होने से शुक्रवार को कम से कम 73 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गवर्नर केटिन ओक्टाय काल्डीरिम ने सरकारी अनादोलू एजेंसी को बताया कि सकार्या प्रांत के हेनदेक शहर के बाहर स्थित कारखाने में करीब 150 मजदूर थे। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि इनमें से कम से कम 73 को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, तीन मजदूरों की हालत गंभीर है।

स्वास्थ्य मंत्री फारेटिन कोका ने ट्वीट किया कि विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी वहीं 73 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मौके पर 85 एंबुलेंसों, दो हवाई एंबुलेंसों और 11 बचाव दलों को भेजा गया है।  

आवासीय इलाकों से दूर स्थित कारखाने में हालात को काबू में करने के लिए अनेक दमकलकर्मियों और एंबुलेंसों को भेजा गया। हालांकि विस्फोट जारी रहे और आग को काबू में करने के प्रयास बाधित हुए। विस्फोट होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। हेबरतुर्क टेलीविजन ने कहा कि अधिकारियों ने फैक्टी की ओर जाने वााले रास्तों को रोक दिया। मजदूरों के परिजन उनका हाल जानने मौके पर पहुंच गये थे। 

Web Title: 56 injured in blast at Turkish fireworks factory

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे