कोसोवो में गैस टैंक विस्फोट में 44 लोग घायल

By भाषा | Updated: January 6, 2021 10:38 IST2021-01-06T10:38:02+5:302021-01-06T10:38:02+5:30

44 people injured in gas tank explosion in Kosovo | कोसोवो में गैस टैंक विस्फोट में 44 लोग घायल

कोसोवो में गैस टैंक विस्फोट में 44 लोग घायल

प्रिस्टीना (कोसोवो), छह जनवरी (एपी) दक्षिणी कोसोवो में मंगलवार को एक रेस्त्रा में 10 लीटर के एक तरल गैस टैंक में विस्फोट से 44 लोग घायल हो गए। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट फेरीजाज के एक रेस्त्रा में दोपहर करीब दो बजे हुआ। यह स्थान कोसोवो की राजधानी प्रिस्टीना से दक्षिण में 40 किलोमीटर दूर है। विस्फोट 10 लीटर के एक गैस टैंक में हुआ, जिससे रेस्त्रां वाली इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा एक दुकान और वहां खड़े वाहनों को भी क्षति पहुंची है।

स्थानीय लोगों ने घायलों को दमकलकर्मियों और सैनिकों की मदद से इमारत से बाहर निकाला।

एक अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक घायलों में से आठ की हालत गंभीर है वहीं पुलिस प्रवक्ता काजिम रेका ने बताया कि दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। अभी तक एक दर्जन से ज्यादा घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कोविड-19 के मद्देनजर जब पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है, तो रेस्त्रा में इतनी बड़ी संख्या में लोग क्यों मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 44 people injured in gas tank explosion in Kosovo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे