नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,344 नए मामले, 81 और रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: June 9, 2021 19:52 IST2021-06-09T19:52:34+5:302021-06-09T19:52:34+5:30

नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,344 नए मामले, 81 और रोगियों की मौत
काठमांडू, नौ जून नेपाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,344 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 615,652 हो गई। इसके अलावा 81 और रोगियों की मौत हो जाने के साथ ही मृतकों की तादाद 8,179 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर कृष्ण प्रसाद पौडेल ने बताया कि संक्रमण के 915 नए मामले काठमांडू घाटी में सामने आए हैं। उनके अनुसार अब तक 510,298 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 80,336 रोगी उपचाराधीन हैं।
पौडेल ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान लगभग 5,768 लोग संक्रमण से उबरे हैं। संक्रमण से उबरने की दर 85.2 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।