लॉस एंजिलिस में 4.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: September 18, 2021 11:25 IST2021-09-18T11:25:36+5:302021-09-18T11:25:36+5:30

लॉस एंजिलिस में 4.3 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
कार्सन, 18 सितंबर (एपी) अमेरिका के लॉस एंजिलिस में शुक्रवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप से कोई बड़ा नुकसान होने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग की वेबसाइट के अनुसार, शाम सात बजकर 58 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया और भूकंप का केंद्र लॉस एंजिलिस से करीब 34 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में कार्सन में जमीन से 14 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के झटके सांता मोनिका, टोरेंस और बेवर्ली हिल्स समेत पड़ोसी शहरों में भी महसूस किए गए। कार्सन में तेल रिफाइनरी में किसी तरह की दिक्कत की खबर नहीं है।
लॉस एंजिलिस के दमकल विभाग को ‘‘कोई बड़े नुकसान या चोट’’ लगने की खबरें नहीं मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।