यूनानी पुलिस का दावा- रेफ्रिजरेटिड क में ट्रक 40 से अधिक प्रवासी जीवित मिले

By भाषा | Updated: November 4, 2019 20:10 IST2019-11-04T20:02:23+5:302019-11-04T20:10:47+5:30

उत्तरी यूनान में पुलिस ने जान्थी एवं कोमोतिनी कस्बों के बीच एग्नाटिया मार्ग पर ट्रक को रोक लिया था। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जो जॉर्जिया का रहने वाला है।

40 migrants found alive in a refrigerated truck says reports | यूनानी पुलिस का दावा- रेफ्रिजरेटिड क में ट्रक 40 से अधिक प्रवासी जीवित मिले

Demo Pic

उत्तरी यूनान में एक प्रशीतित ट्रक से सोमवार को 41 प्रवासी जीवित मिले। ट्रक चालक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि प्रवासी अफगान मूल के प्रतीत होते हैं। उनमें से अधिकतर की हालत अच्छी है। इनमें से सात लोगों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।

एक पुलिस सूत्र ने कहा, ‘‘ उनकी राष्ट्रीयता का पता लगाने में दो दिन लगेंगे।’’ पुलिस ने जान्थी एवं कोमोतिनी कस्बों के बीच एग्नाटिया मार्ग पर ट्रक को रोक लिया था। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जो जॉर्जिया का रहने वाला है।

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब पिछले महीने ब्रिटेन में एक प्रशीतित ट्रक में 39 लोग मृत मिले थे। ऐसा माना जा रहा है कि वे सभी लोग वियतनाम के नागरिक थे। इसके अलावा फ्रांस-इटली सीमा के निकट भी एक लॉरी में शनिवार को 31 अन्य पाकिस्तानी प्रवासी छुपे मिले थे।

Web Title: 40 migrants found alive in a refrigerated truck says reports

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे