पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 334 नए मामले आए सामने, 5,374 लोग संक्रमित, 93 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 13, 2020 13:15 IST2020-04-13T13:15:24+5:302020-04-13T13:15:24+5:30

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 334 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों को मिलाकर पाकिस्तान में कुल संक्रमितों की संख्या 5,374 हो गई है। इस वायरस से पाकिस्तान 93 लोगों मौत हो चुकी है।

334 new cases of coronavirus reported in Pakistan 93 people die | पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 334 नए मामले आए सामने, 5,374 लोग संक्रमित, 93 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना से 93 लोगों की मौत

Highlights पाकिस्तान में घातक कोरोना वायरस के 334 नए मामले सामने आए हैं।  पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 5,374 हो गई।

 इस्लामाबाद:  पाकिस्तान में घातक कोरोना वायरस के 334 नए मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 5,374 हो गई। वहीं इससे संक्रमित सात लोगों के जान गंवाने के बाद मृतक संख्या 93 हो गई है ।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि 1,095 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं लेकिन 44 लोगों की हालत नाजुक है। उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 334 नए मामले सामने आने के बाद वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को 5,374 हो गई। वहीं इस दौरान सात लोगों की जान चली गई, जिससे पाकिस्तान में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 93 हो गई।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 2,594, सिंध में 1,411 , ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 744, बलूचिस्तान में 230, गिलगित-बाल्टिस्तान में 224, इस्लामाबाद में 131 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कोरोना वायरस के 40 मामले हैं।

आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 65,114 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 3,233 जांच पिछले 24 घंटे में की गई। पाकिस्तान में तीन से अधिक सप्ताह से जारी लॉकडाउन के बावजूद नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। लॉकडाउन यहां मंगलवार को खत्म हो रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्रीय लॉकडाउन को बढ़ाने ना बढ़ाने का निर्णय करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी कर रहे हैं। इसके बढ़ने की अधिक आशंका है। स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार जफर मिर्जा ने रविवार को कहा था कि लॉकडाउन खत्म करने से मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

अमेरिका के ‘जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय’ के आकंड़ों के अनुसार विश्व में कोविड-19 के करीब 18 लाख मामले हैं और इससे 1,14,185 लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया में संक्रमण के सबसे अधिक 5,56,044 मामले अमेरिका में हैं, जहां 20,000 से अधिक लोगों की जान गई है। 

Web Title: 334 new cases of coronavirus reported in Pakistan 93 people die

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे