नेपाल में कोविड-19 के 3,260 नये मामले, 32 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:52 IST2021-08-12T20:52:36+5:302021-08-12T20:52:36+5:30

नेपाल में कोविड-19 के 3,260 नये मामले, 32 मरीजों की मौत
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 12 अगस्त नेपाल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,260 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,98,651 हो गयी जबकि 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,212 पर पहुंच गयी। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 10,806 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी जबकि 4,656 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गयी। नेपाल में अब तक 6,77,377 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
इस बीच, पाकिस्तान ने एक करोड़ 90 लाख नेपाली रुपये मूल्य के चिकित्सा उपकरण एवं सामग्री उपलब्ध कराई है। नेपाल में पाकिस्तान के राजदूत अदनान जावेद खान ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव डॉ रोशन पोखारेल को यह चिकित्सा संबंधी उपकरण एवं सामग्री सौंपी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।