नर्सिंग होम में 2020 में ‘मेडिकेयर’ मरीजों की मौत के मामलों में 32 प्रतिशत बढ़ोतरी

By भाषा | Updated: June 22, 2021 16:51 IST2021-06-22T16:51:33+5:302021-06-22T16:51:33+5:30

32% increase in deaths of Medicare patients in nursing homes in 2020 | नर्सिंग होम में 2020 में ‘मेडिकेयर’ मरीजों की मौत के मामलों में 32 प्रतिशत बढ़ोतरी

नर्सिंग होम में 2020 में ‘मेडिकेयर’ मरीजों की मौत के मामलों में 32 प्रतिशत बढ़ोतरी

वाशिंगटन, 22 जून (एपी) अमेरिका में पिछले साल कोविड-19 के दौरान नर्सिंग होम में ‘मेडिकेयर’ मरीजों की मौत के मामलों में 32 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक सरकारी निगरानी समूह ने मंलवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

‘मेडिकेयर’ एक सरकारी कार्यक्रम है, जिसके तहत 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के उपचार का खर्चा सरकार उठाती है।

स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के महानिरीक्षक की रिपोर्ट में पाया गया कि नर्सिंग होम में 10 मेडिकेयर प्राप्तकर्ताओं में से 4 को 2020 में कोरोना वायरस होने का अनुमान है। कोरोना वायरस के कहर से पहले पिछले साल करीब 169,291 ‘मेडिकेयर’ मरीजों की मौत हो गई थी।

हार्वर्ड स्वास्थ्य नीति के प्रोफेसर डेविड ग्रेबोव्स्की ने कहा, ‘‘ हम जानते थे कि यह बुरा होने वाला है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हममें से जो लोग इस क्षेत्र में काम करते हैं, उन्होंने सोचा था कि यह इतना बुरा होगा।’’

ग्रेबोव्स्की दीर्घकालिक देखभाल पर राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एक विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के लिए रिपोर्ट की समीक्षा की।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये वे लोग नहीं थे, जिनकी जान को खतरा था। हम वास्तव में बड़ी संख्या हुई अतिरिक्त मौत के बारे में बात कर रहे हैं।’’

रिपोर्ट के अनुसार, 2019 की तुलना में पिछले साल हर महीने मृत्यु दर अधिक थी। पिछले साल अप्रैल में 81,484 ‘मेडिकेयर’ मरीजों की मौत हुई थी। फिर लॉकडाउन खत्म होने यानी आठ महीने बाद नर्सिंग होम में दिसम्बर तक 74,299 मरीजों की मौत हुई। उस समय कोविड-19 रोधी टीके नहीं आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 32% increase in deaths of Medicare patients in nursing homes in 2020

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे