नेपाल में कोविड-19 के 303 नये मामले सामने आये: स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: April 11, 2021 20:02 IST2021-04-11T20:02:29+5:302021-04-11T20:02:29+5:30

303 new cases of Kovid-19 found in Nepal: Ministry of Health | नेपाल में कोविड-19 के 303 नये मामले सामने आये: स्वास्थ्य मंत्रालय

नेपाल में कोविड-19 के 303 नये मामले सामने आये: स्वास्थ्य मंत्रालय

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 11 अप्रैल नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 303 नये मामले सामने आये जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 280,028 हो गए। यह जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी।

देश में संक्रमण से अभी तक 3,040 मरीजों की मौत होने की सूचना है।

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘नेपाल में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के के 303 नये मामले सामने आये हैं।’’

पिछले कुछ महीनों से नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बहुत कम मामले सामने आ रहे थे लेकिन पिछले एक सप्ताह से मामले बढ़ रहे हैं। नये मामले रविवार को 3,125 जांच के बाद सामने आये।

मंत्रालय ने कहा कि इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 280,028 हो गए हैं, जिसमें 3,040 मौतें शामिल हैं।

रविवार तक नेपाल की कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.9 प्रतिशत है जो दक्षेस देशों में सबसे अधिक है।

मंत्रालय ने कहा कि पूरे नेपाल में अलग-अलग पृथकवास केंद्रों में 2,961 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल मामलों में से 274,027 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 3,040 लोगों की मौत हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 303 new cases of Kovid-19 found in Nepal: Ministry of Health

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे