सुरक्षाबलों ने किया पीछा, पाकिस्तान में तीन आतंकवादी नहर में डूबे

By भाषा | Published: June 8, 2019 08:17 PM2019-06-08T20:17:47+5:302019-06-08T20:39:23+5:30

पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में बताया कि यह घटना तब हुई जब सीटीडी ने लाहौर से 200 किलोमीटर दूर झेलम में एक मकान पर छापा मारा। उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी मकान में छिपे हुए हैं।

3 terrorists in pakistan drawn in canal after forces take a long run | सुरक्षाबलों ने किया पीछा, पाकिस्तान में तीन आतंकवादी नहर में डूबे

सुरक्षाबलों ने किया पीछा, पाकिस्तान में तीन आतंकवादी नहर में डूबे

Highlightsबयान में बताया गया कि जब सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों को ललकारा तो वे कार में सवार होकर भाग गए।सीटीडी ने कहा कि बाद में गोताखोरों ने तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षाबलों द्वारा पीछा किए जाने पर प्रतिबंधित अल-कायदा के कथित आतंकवादियों की कार एक नहर में गिर गई जिससे तीन आतंकवादी डूब गए।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में बताया कि यह घटना तब हुई जब सीटीडी ने लाहौर से 200 किलोमीटर दूर झेलम में एक मकान पर छापा मारा। उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी मकान में छिपे हुए हैं और सुरक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर हमला करने की योजना बना रहे हैं।

बयान में बताया गया कि जब सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों को ललकारा तो वे कार में सवार होकर भाग गए। सीटीडी ने बताया, ‘‘सुरक्षाकर्मियों ने उनका पीछा किया। मुठभेड़ भी हुई और इसके चलते आतंकवादियों की कार झेलम में एक नहर में गिर गई और वे डूब गए।’’

सीटीडी ने कहा कि बाद में गोताखोरों ने तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए। उनकी पहचान अल-कायदा के यह्या आतिफ गौरी समूह के सदस्यों के रूप में हुई है। उसने कहा, ‘‘उनके ठिकाने से हथगोले, बंदूकें और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।’’ 

Web Title: 3 terrorists in pakistan drawn in canal after forces take a long run

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे