इंडोनेशिया में खाई में गिरी बस, 26 तीर्थ यात्रियों की मौत

By भाषा | Updated: March 11, 2021 08:31 IST2021-03-11T08:31:47+5:302021-03-11T08:31:47+5:30

26 pilgrims died after bus fell into a ditch in Indonesia | इंडोनेशिया में खाई में गिरी बस, 26 तीर्थ यात्रियों की मौत

इंडोनेशिया में खाई में गिरी बस, 26 तीर्थ यात्रियों की मौत

जकार्ता, 11 मार्च (एपी) इंडोनेशिया के जावा द्वीप में पर्यटकों की एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस और बचावकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस प्रमुख एको प्रासेत्यो रोब्बियांतो ने बताया कि यह बस पश्चिमी जावा के सुबांग शहर से इस्लामी माध्यमिक स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों के समूह को बुधवार को प्रांत के तासिकामलय जिले में एक तीर्थस्थल पर लेकर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि सुमेदांग जिले में कई ढलानों वाले इस इलाके में चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

रोब्बियांतो ने बताया कि पुलिस हादसे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस दुर्घटना में जीवित बचे लोगों का कहना है कि वाहन के ब्रेक खराब हो गए थे।

बांदुंग तलाश एवं बचाव एजेंसी प्रमुख देदेन रिदवांसाह ने बताया कि 26 मृतकों के शवों और 35 घायलों को एक अस्पताल और एक निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि बचावकर्ता दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे एक अन्य व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं।

रिदवांसाह ने बताया कि 13 घायलों की हालत गंभीर है और मृतकों में बस चालक भी शामिल है।

इंडोनेशिया में सुरक्षा के खराब मानकों एवं बुनियादी ढांचे के अभाव के कारण सड़क दुर्घटनाएं अकसर होती रहती है। सुमात्रा द्वीप में दिसंबर 2019 में एक यात्री बस के 80 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से 35 लोगों की मौत हो गई थी। इसी प्रकार, 2018 की शुरुआत में पश्चिमी जावा में बस के पहाड़ी से गिर जाने से 27 लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26 pilgrims died after bus fell into a ditch in Indonesia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे