अमेरिका के टेनेसी में भीषण तूफान, 25 लोगों की मौत, कई घायल

By भाषा | Updated: March 4, 2020 10:38 IST2020-03-04T10:38:21+5:302020-03-04T10:38:21+5:30

अमेरिका के टेनेसी राज्य में आए भीषण तूफान ने तबाही मचा दी है। शहर में तकरीबन 50 से ज्यादा इमारतें ढह गई हैं। 25 लोगों की मोत गई है और कई घायल हैं।

25 people are dead and more injured after a Tennessee Earthquake | अमेरिका के टेनेसी में भीषण तूफान, 25 लोगों की मौत, कई घायल

अमेरिका के टेनेसी में भीषण तूफान, 25 लोगों की मौत, कई घायल

Highlights तूफान की वजह से अमेरिकी राज्य में प्राइमरी चुनाव के लिए मंगलवार (3 मार्च) को होने वाले मतदान के लिए समय बढ़ा दिया गया। मेयर जॉन कूपर ने बताया कि करीब 150 लोगों को चिकित्सा केंद्रों तक ले जाया गया।

अमेरिका के टेनेसी राज्य में आए भीषण तूफान में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। इस तूफान से इमारतें ध्वस्त हो गई और बिजली के खंभे उखड़ गए। तूफान के चलते दक्षिण अमेरिकी राज्य में प्राइमरी चुनाव के लिए मंगलवार (3 मार्च) को होने वाले मतदान के लिए समय बढ़ा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि घरों के तूफान की चपेट में आने के बाद स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। हजारों लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी रक्षा कीजिए। यह बहुत ही खतरनाक तूफान है।’’ गवर्नर बिल ली ने मंगलवार देर रात टि्वटर पर बताया कि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। मेयर जॉन कूपर ने बताया कि करीब 150 लोगों को चिकित्सा केंद्रों तक ले जाया गया है जबकि शहर में करीब 50 इमारतें ढह गई हैं।

Web Title: 25 people are dead and more injured after a Tennessee Earthquake

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे