बांग्लादेश में कोविड-19 से एक दिन में 201 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:43 IST2021-07-07T22:43:32+5:302021-07-07T22:43:32+5:30

201 patients died in a day from Kovid-19 in Bangladesh | बांग्लादेश में कोविड-19 से एक दिन में 201 मरीजों की मौत

बांग्लादेश में कोविड-19 से एक दिन में 201 मरीजों की मौत

ढाका, सात जुलाई बांग्लादेश में बुधवार को कोविड-19 से 201 मरीजों की मौत हो गई जो कि महामारी से एक दिन में होने वाली मौत की सर्वाधिक संख्या है। इससे एक दिन पहले संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, महामारी से अब तक देश में 15,593 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीजीएचएस) की ओर से कहा गया कि कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर अब 1.60 प्रतिशत है और संक्रमण की दर 31.32 प्रतिशत है। पिछले एक दिन में बांग्लादेश में संक्रमण के 11,162 नए मामले सामने आए हैं।

डीजीएचएस के प्रवक्ता नजमुल इस्लाम ने कहा, “मृत्यु और संक्रमण की दर बढ़ रही है… स्थिति चिंताजनक है क्योंकि अभी तक महामारी का प्रभाव अपने चरम पर नहीं पहुंचा है।” उन्होंने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला तोड़ना ही एकमात्र उपाय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 201 patients died in a day from Kovid-19 in Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे