15 देशों में भारतीय मूल के 200 लोग नेतृत्व के पदों पर हैं काबिज, 60 ने बनाई कैबिनेट में जगह

By भाषा | Updated: February 16, 2021 01:14 IST2021-02-16T01:14:39+5:302021-02-16T01:14:39+5:30

200 people of Indian origin are in leadership positions in 15 countries, 60 made a place in the cabinet | 15 देशों में भारतीय मूल के 200 लोग नेतृत्व के पदों पर हैं काबिज, 60 ने बनाई कैबिनेट में जगह

15 देशों में भारतीय मूल के 200 लोग नेतृत्व के पदों पर हैं काबिज, 60 ने बनाई कैबिनेट में जगह

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 15 फरवरी अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनियाभर के 15 देशों में भारतीय मूल के 200 से अधिक लोग नेतृत्व के पदों पर काबिज हैं और इनमें से 60 लोगों ने मंत्रिमंडल में जगह बनाई है।

‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीर्ड्स’ की अपनी तरह की पहली सूची में यह जानकारी दी गई।

सरकारी वेबसाइटों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध अन्य संसाधनों के आधार पर तैयार की गई इस सूची में बताया गया है कि भारतीय मूल के 200 से अधिक नेता दुनियाभर के 15 देशों में लोक सेवा के उच्चतम सोपान पर पहुंचे हैं और इनमें से 60 से अधिक लोग मंत्रिमंडलों में पद संभाल रहे हैं।

‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक, उद्योगपति एवं निवेशक एम आर रंगास्वामी ने कहा, ‘‘यह अत्यंत गौरवान्वित करने वाली बात है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश की पहली महिला और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की हैं।’’

अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने कहा, ‘‘ ‘2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीर्ड्स’ की सूची में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। संसद में सबसे लंबे समय से सेवाएं दे रहे सांसद के तौर पर, मुझे भारतीय-अमेरिकी समुदाय का नेता बनकर गर्व है। यह समुदाय अमेरिकी जीवन एवं समाज का अभिन्न अंग बन गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 200 people of Indian origin are in leadership positions in 15 countries, 60 made a place in the cabinet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे